आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 जनवरी 2022

सक्रांति की धूम:कोटा में सुबह से डटे छतों पर लोग, आसमान में पतंगे, दिनभर गूंजता रहा 'ये काटा'

 

सक्रांति की धूम:कोटा में सुबह से डटे छतों पर लोग, आसमान में पतंगे, दिनभर गूंजता रहा 'ये काटा'
कोटा। कोटा शहर में भोर होने के साथ ही छतों पर बच्चों बुजुर्गों युवाओं बुजुर्गों की यह काटा वो काटा का शोर गुंजायमान रहा और मकर सक्रांति का त्यौहार धूमधाम से मना। किसी ने गौशालाओं में जाकर तो किसी ने गरीब बच्चों के बीच आकर किसी ने बस्तियों में राशन राशन सामग्री पहुंचा कर तो किसी ने गुड दिल्ली खिलाकर मकर सक्रांति का पर्व मनाया।
कोटा में संक्रांति का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही लोग घरों की छतों पर पहुंच गए और दिन भर पतंगबाजी का दौर चलता रहा। आसमान जहां पतंगों से अटा रहा तो वहीं शहर में ये काटा की आवाजें सुनाई देती रही। छतों पर डीजे से तेज गानों की धुनों ने पतंगबाजी के उत्साह को और बढ़ा दिया।
बच्चों ने थामी डोर।
मौसम साफ होने के साथ ही छतों पर पतंग की डोर बच्चों से लेकर बुजुर्गों व युवतियों से लेकर महिलाओं तक ने थामनी शुरू कर कर दी। चारों ओर डीजे पर गूंज रहे गीत- संगीत के बीच हर पेच के साथ होते हो- हुल्लड़ की मस्ती से माहौल सराबोर हो गया। वहीं मंदिरों में विशेष पूजन कर लोगों ने दान पुण्य किए। कोटा में परकोटा इलाके में पतंगबाजी का ज्यादा माहौल देखने को मिला। खासकर कैथूनीपोल, पाटनपोल, श्रीपुरा, घण्टाघर,भीमगंजमंडी, कुन्हाड़ी इलाके में लोग परिवार सहित पतंगबाजी का लुफ्त उठाते नजर आए।
रोक के बाद भी बिका चाइनीज मांझा
कोटा में संक्रांति पर लोगों ने पतंग उड़ाने के लिए चाइनीज मांझे का भी जमकर उपयोग किया। प्रशासन इसे लेकर सख्ती की बात करता रहा लेकिन असर कुछ देखने को नहीं मिला। इसके चलते कई पक्षियों के घायल होने की सूचनाएं भी सामने आई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...