. शरीर दान का संकल्प लेकर मनाया सक्रांति पर्व
2. मकर सक्रांति पर्व पर 7 लोगों ने लिया देहदान संकल्प
3. राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त 7 लोगों ने लिया देहदान संकल्प
मकर
सक्रांति के पावन पर्व पर देशभर में लोग दान पुण्य किया करते हैं वहीं शहर
में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस मकर सक्रांति के पावन पर्व पर अपना
शरीर-दान का संकल्प पत्र भरकर,भविष्य में आने वाले चिकित्सकों के अध्ययन
करने के लिए कर दिया है ।
मकर
सक्रांति के पावन पर्व से 10 दिन पहले इनिका रेजिडेंसी में रहने वाले श्री
पवन हटीला (65 वर्षीय, सेवानिवृत्त महाप्रबंधक-आईसीआईसी बैंक ) ने देहदान
के बारे में विस्तार से जानने के लिए शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत
गौड़ को अपने घर आमंत्रित किया डॉ कुलवंत ने उनके परिवार के सभी सदस्यों के
साथ साथ मल्टीस्टोरी में रह रहे अन्य परिवार के सदस्यों को भी जागरूकता
कार्यशाला के माध्यम से देहदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
मकर
सक्रांति के पावन पर्व पर पुण्य कमाने के लिए देहदान संकल्प से बेहतर
कार्य कुछ हो नहीं सकता ,यह जानकर जागरूकता कार्यशाला में आए 7 लोगों ने
तुरंत ही अपना देहदान का संकल्प पत्र भरकर डॉ कुलवंत को सौंप दिया
सर्वप्रथम
पवन जी की बड़ी बहन कुसुम हटीला (76 वर्षीया,सेवानिवृत्त सहायक कमिश्नर
स्काउट एंड गाइड विभाग) ने अपना देहदान का संकल्प पत्र भरा । कुसुम जी का
कहना है कि वह सिर्फ फ़ोटो में याद बनकर,नहीं रहना चाहती,मनुष्य जन्म सार्थक
हो, इसलिये आज उन्होंने देहदान संकल्प लिया।
पवन
जी की पत्नि अमिता हटीला( 61 वर्षीया,सेवानिवृत्त अध्यापिका,राजकीय सेवा)
ने भी अपने पति पवन और ननद कुसुम से प्रेरित होकर अपना देहदान का संकल्प
पत्र भरा ।
एक ही परिवार
से 3 लोगों को देहदान के लिए संकल्प पत्र भरता हुआ देखकर मल्टी में रह
रहे,यतींद्रनाथ चतुर्वेदी (75 वर्षीय,सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक एसबीआई
बैंक,कानपुर) व विष्णुकांत मिश्रा (82 वर्षीय,सेवानिवृत्त डिप्टी चीफ
इंजीनियर, बोकारो स्टील प्लांट) ने सपत्निक देहदान का संकल्प पत्र भरकर
सौंपा ।
श्रीमति संध्या
चतुर्वेदी (72 वर्षीया, सेवानिवृत्त व्याख्याता पीजी गर्ल्स कॉलेज,कानपुर )
श्रीमती उषा मिश्रा (71 वर्षीय, सेवानिवृत्त अध्यापिका, बोकारो स्टील
प्लांट ) ने भी देहदान के बारे में संपूर्ण जानकारी मिलने के उपरांत मकर
सक्रांति के पावन पर्व पर अपना देहदान संकल्प पत्र भर दिया।
संकल्प पत्र भरने के उपरांत सभी सातों संकल्प कर्ताओं को शाइन इंडिया फाउंडेशन के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)