*पवन मीणा उप महापौर नगर निगम कोटा दक्षिण ने किया पट्टा वितरण*
कोटा। नगर निगम कोटा दक्षिण के उपमहापौर पवन मीणा ने अपने गृह क्षेत्र के वार्डो मैं पट्टा वितरण का कार्य किया किया । नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री माननीय शांति कुमार धारीवाल के निर्देशन पर घर घर जाकर पट्टो का वितरण किया जा रहा है।
पवन मीणा उप महापौर नगर निगम कोटा के गृह क्षेत्र के वार्डों में बहुत से गांव सम्मिलित है। जिसमें मुख्य रुप से गांव बंधा ,धर्मपुरा भी आते हैं। ग्राम वासियों ने उप महापौर को बताया कि कई वर्षों से हम हमारी जमीन पर निवास करते आ रहे हैं । उसके बावजूद भी हमें पट्टो का लाभ कभी भी किसी सरकार में नहीं मिल पाया।
पवन मीणा ने बताया कि सभी ग्राम वासियों से राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे *प्रशासन शहरों के संग 2021* के अंतर्गत आवेदन करने के लिए कहा गया। उसी श्रंखला के अंतर्गत आज ग्राम बंदा में पहुंच कर आवेदन कर्ताओं को पट्टे वितरित किए गए। गांव के लोग पट्टो के प्राप्त होने के पश्चात बहुत खुश नजर आ रहे थे ।
सभी ग्राम वासियों ने पवन मीणा उप महापौर नगर निगम कोटा दक्षिण का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया और गांव की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए भी निवेदन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)