*मंडल के भरतपुर, हिंडौन सिटी तथा सवाईमाधोपुर स्टेशनों पर अब यात्रियों को मिलने लगी हैं दवाइयां*
कोटा 16 जनवरी । रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोटा मंडल के भरतपुर, हिंडौन सिटी तथा सवाई माधोपुर तीन रेलवे स्टेशनों पर स्थित मल्टीपर्पज स्टॉल में दवाइयां की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी है । इस संबंध में संबंधित स्टॉल संचालकों को निर्देश जारी किए गए हैं । स्टाल संचालकों से कहा गया है कि ऐसी दवाइयां जिन्हें आमतौर पर डाक्टर के परामर्श के बिना लिया जा सकता है, यानि मेडिसिन ओवर दी काउंटर से संबंधित विभिन्न प्रकार की जरूरी दवाइयों को स्टाल पर विक्रय के लिए प्रमुखता से काउंटर पर रखें, ताकि रेल यात्रियों को सहूलियत हो और अपनी जरूरत के हिसाब से वे दवाइयां खरीद सकें ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि अभी प्रथम चरण में कोटा रेल मंडल के भरतपुर, हिंडौन सिटी, सवाई माधोपुर इन तीन रेलवे स्टेशनों पर स्थित मल्टीपर्पज स्टोर पर यात्रियों को दवाइयां क्रय करने की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है । इन स्टेशनों पर स्थित एमपीएस यानी मल्टीपरपज स्टालों पर दवाइयां आसानी से उपलब्ध हो रही हैं । दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर रेलगाड़ियों में हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं । यात्रियों की तबीयत बिगड़ने पर या किसी दवाई की आवश्यकता होने पर यात्री और उनके परिजन चलती ट्रेन में कंडक्टर, टीटीई या रेलवे स्टाफ से दवाइयों की मांग करते थे और यात्रियों को उनकी जरूरत के मुताबिक दवाई एवं डॉक्टर स्टेशन पर उपलब्ध कराये जातें हैं। अब यात्रीगण स्वयं ही रेलवे स्टेशनों पर ओवर दी काउंटर रखी दवाइयों को खरीद सकेंगे। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोटा मंडल के मल्टी पर्पज स्टालों पर ओवर दी काउंटर दवाएं उपलब्ध कराई गई है ।
भविष्य में मंडल के अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए रेलवे स्टेशनों पर मेडिकल स्टोर खोलने में रुचि रखने वाले व्यक्तियों से संपर्क किया जा रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)