सगाई में भीड़ इकट्ठा करना पड़ा महंगा, प्रशासन ने ठोका 10 हजार रुपये का जुर्माना
विनोद शर्मा
कोटा। राजस्थान में शादी समारोह में 50 व्यक्तियों के लिए जारी कोरोना गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाने पर प्रशासन ने आज 10 हजार का जुर्माना लगाया।
कुन्हाड़ी थानाधिकारी ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि बालिता रोड स्थित आदर्श नगर मे दिनेश पुत्र किशन लाल जाति प्रजापत द्वारा अपने पुत्र बुद्वी प्रकाश की सगाई के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन से ज्यादा संख्या में लोगो की भीड हो रही है।
सूचना पर जाप्ते के साथ लाडपुरा एसडीएम दीपक मित्तल मौके पर पहुंचे। जांच करने पर कर कार्यक्रम में लगभग 150 महिला , पुरुष व बच्चे मौजूद मिले। जिसपर आयोजक दिनेश प्रजापत पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)