आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 जनवरी 2022

हाड़ कपाती सर्दी और सड़क पर ड्यूटी , सेल्यूट टू पुलिस, पत्रकार एंड कोरोना वारियर्स

 

हाड़ कपाती सर्दी और सड़क पर ड्यूटी ,
सेल्यूट टू पुलिस, पत्रकार एंड कोरोना वारियर्स
के के शर्मा कमल
कोटा। शहर में रविवार की सुबह ने जहां पूरे कोटा शहर को कोहरे के आगोश में समा लिया, वही साय साय करती तेज हवाओं, व हाड़कपाती सर्दी मैं जहां आम नागरिक घर से बाहर निकलने के लिए एक बार सोचने पर मजबूर हो रहा था वही इस सर्दी में सड़क पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों उन्हीं के साथ चिकित्सा व्यवस्थाओं में पेयजल व्यवस्था में विद्युत व्यवस्था में प्रशासनिक व्यवस्थाओं में जुटे कोरोना वारियर्स एवं पत्रकार साथी जो भोर होने से साझं ढलने तक की गतिविधियों को अपने कैमरे व कलम में कैद कर रहे उनको एक सेल्यूट तो बनता ही है।
अभी तक तो यह सुना था कि सर्द रातें होती हैं लेकिन रविवार का दिन सर्द दिन के रूप में याद रखा जाएगा । सर्द हवाओं के साथ ही हार्ड कपाने वाली सर्दी ने पूरा शहर झकझोर कर रख दिया हर घर में हालत यह है कि कोई रजाई से बाहर निकलने की कोशिश भी नहीं कर रहा था जिन्हें आवश्यक कार्य करना था या कहीं आवश्यक कार्य से जाना था उन्होंने ही मजबूर होकर इस हाड़ कपाती सर्दी में घर से बाहर कदम रखा।
लेकिन जुटे हुए थे या संडे वीकेंड कर्फ्यू को सफल बनाने में अपनी ड्यूटी को मुस्तैदी से निभा रहे थे तो वह थे पुलिसकर्मी जो ऐसी भयानक सर्दी में भी जहां जगह मिली वहां बैठकर इस सर्दी से राहत पाने का जतन ड्यूटी के साथ ही खोज भी रहे थे लेकिन सर्द हवाएं उनका पीछा भी नहीं छोड़ रही थी, चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक कर्मियों अधिकारियों नर्सिंग कर्मियों ने भी भयानक शीतलहर में भी अपनी ड्यूटी को अंजाम देकर मरीजों की सेवा में जुटे रहे , लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारी अधिकारी, तो विद्युत व्यवस्था में अपने कार्य को अंजाम देने में कर्मचारी जुटे रहे, प्रशासन की व्यवस्थाओं को छुट्टी होने के बावजूद कार्यालय से एवं घर से निकल कर वीकेंड को सफल बनाने व चिकित्सा प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रहे इस में जुटे रहे वही इन सब महकमों की खोज खबर वह आम जनता की पैरवी करने को इस हार्ड का पति सर्दी में निकले पत्रकारों, जिन्होंने अपने कैमरे व कलम से दिनभर की गतिविधियों को कैद कर आम जनता तक पहुंचाया है ऐसे में इन सबको एक सेल्यूट तो बनता ही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...