आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 जनवरी 2022

महापौर राजीव अग्रवाल ने किया मकर सक्रांति से गोसेवा महा अभियान का आगाज ,

 

महापौर राजीव अग्रवाल ने किया मकर सक्रांति से गोसेवा महा अभियान का आगाज ,

गुड़ सेवा चारा सेवा सरकारी बंदा धर्मपुरा गौशाला में दान पुण्य
न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसाइटी एवं होलसेल व्यापार संघ हाड़ौती संभाग के तत्वधान में शुरू हुआ महाअभियान
कोटा । न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी एव होलसेल व्यापार संघ हाड़ौती संभाग के तत्वाधान में मकर सक्रांति के पावन पर्व से सरकारी बंधा धर्मपुरा गौशाला से गौ सेवा महाअभियान की शुरुआत कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल ने गौशाला में गौ माता एवं बच्चों को गुड खिलाकर शुरुआत की।
कोटा दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल ने कहा कि मकर सक्रांति का महापर्व दान पुण्य के लिए जाना जाता है ऐसे में गौ सेवा के लिए आम नागरिक आगे आकर सरकारी बंधा धर्मपुरा गौशाला में दान पुण्य करें इससे बढ़िया पुण्य कोई नहीं हो सकता। उन्होंने आमजन से सरकारी गौशाला बंधा धर्मपुरा में प्रतिदिन आकर गौ सेवा करने तथा दान पुण्य करने का आग्रह भी किया।
न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती अंजू शर्मा ने बताया कि सरकारी बंधा धर्मपुरा गौशाला में गायों की स्थिति मैं सुधार लाने तथा गौ सेवा का पुण्य लाभ लेने के लिए मकर सक्रांति के पावन पर्व पर गौ सेवा गुडसेवा, चारासेवा तेल दान पुण्य सरकारी गौशाला से गोसेवा महा अभियान का आगाज किया ।
कार्यक्रम संयोजक के के शर्मा कमल तथा होलसेल व्यापार संघ हाड़ौती संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी ने बताया कि गौ सेवा के महाअभियान के आगाज में बंधा धर्मपुरा सरकारी गौशाला में गौ माता चारा गुड का भोग लगाकर गौ माताओं के संवर्धन का कार्य किया साथ गौ माता की पूजा अर्चना कर महाआरती की । उन्होंने भी इस अवसर पर शहर भर के दानदाताओं से विनम्र आग्रह किया कि वह अपना दान सरकारी बंधा धर्मपुरा गौशाला में प्रदान करें ताकि वहां की गौ माताओं की दशा सुधर सके एवं गौ संवर्धन की दिशा में अहम कदम बढ़ा सकें।
गोसेवा महाअभियान के इस शुभ अवसर पर महापौर राजीव अग्रवाल वार्ड पार्षद कपिल शर्मा ,पत्रकार संगठन आई एफ डब्ल्यू जे के जिला अध्यक्ष केे के शर्मा कमल , राम सिंंह पवार, राहुल शर्मा, गौशाला प्रभारी दाधीच, इस्कॉन परिवार कोटा से जगदीश प्रभु , मनीष प्रभु, बृजमोहन प्रभु समेत गणमान्य नागरिक एवं गौ भक्त्त तथा न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के सदस्य गण उपस्थित रहे।
मकर सक्रांति पर जन्मी एक बछड़ी
मकर सक्रांति के पावन पर्व पर बंधा धर्मपुरा सरकारी गौशाला में गोसेवा महाअभियान कि जैसे ही शुरुआत हुई सदस्यगण गौ माताओं को गुड चारा खिला रहे थे एवं तेल का सेवन करा रहे थे उसी समय एक गौ माता ने बछिया का जन्म दिया, जिसे तत्काल एक अलग स्थान पर गौशाला में ले जाकर सुरक्षित किया वही उसका नामकरण भी तत्काल ही सक्रांति रखा गया।
हर द्वितीय रविवार को गौ सेवा महाअभियान चलेगा
न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसाइटी एवं होलसेल व्यापार संघ हाड़ौती संभाग के तत्वधान में माह के हर द्वितीय रविवार को गोसेवा महाअभियान का क्रम लगातार जारी रहेगा जिसमें गौ माता को हरा चारा, गुड तेल खल बांट की व्यवस्था, शैक्षिक दानदाताओं के माध्यम से निरंतर जारी रहेगी।
जन्मदिन एवं वैवाहिक वर्षगांठ पर गोसेवा का आग्रह
पत्रकार संगठन आई एफ डब्ल्यू जे के जिलाध्यक्ष के के शर्मा कमल ने कोटा शहर के समस्त नागरिकों से आग्रह किया कि जन्मदिन हो या वैवाहिक वर्षगांठ या पुण्यतिथि हो इस अवसर पर सरकारी बंधा धर्मपुरा गौशाला में आकर चारा सेवा गुडसेवा पूरक पोषाहार सेवा समेत जो भी इच्छा हो करके पुण्य लाभ कमाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...