आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 जनवरी 2022

यक़ीनन कोटा ट्रेफिक पुलिस का प्लान अनावश्यक चालान बाज़ी , छीना झपटी , जनता से अभद्रता के ज़रिये

 यक़ीनन कोटा ट्रेफिक पुलिस का प्लान अनावश्यक चालान बाज़ी , छीना झपटी , जनता से अभद्रता के ज़रिये ,, कोटा के आम लोगों को कांग्रेस की सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का है , कोटा के विकास कार्यों में जो अस्थाई डाइवर्जन है उनके खिलाफ लोगों को भड़काने वाला है , यही वजह है , के ट्रेफिक कर्मी , योजनाबद्ध तरीके से ,गली , मोहल्लों , छोटी जगह पर तो , कार सीट बेल्ट , हेलमेट वगेरा वगेरा के चालान बनाने के लिए हंगामे का माहौल बनवाते रहे है , जबकि , चौराहों पर , आकस्मिक रूप से हल्ला बोल चलते वाहन चालकों का संतुलन बिगाड़ने के लिए उन्हें अचानक आकर रोकते है , , जी हाँ दोस्तों ,, कोटा में ट्रेफिक पॉइंट कोटड़ी चौराहों हो , विज्ञाननगर लायंस क्लब के पास नया बाईपास चौराहा हो , टिपटा चौराहा हो या कहीं भी दूसरे चौराहे हो , वहां ट्रेफिक पुलिस कर्मियों की स्थिति शिकारी की तरह होती है ,  रेड लाइट और दूसरी जगह पर , लाइटें बंद होने पर , ट्रेफिक पुलिस कर्मियों के सहयोग के लिए होमगार्ड , दूसरे प्राइवेट गार्ड जो लगाए गए है , वोह तो , बेचारे , यातायात को व्यवस्थित करने ,, आने , जाने की लाइनों को रोकने , फिर चालु करने के काम में व्यस्त रहते है , और यह जनाब ट्रेफिक पोइंटों पर लगे लोग , कारों में भिखारी बच्चे झांकते हुए खड़े रहते है , वहीं यह भी , खड़े होकर ,हेलमेट , और कारों में सीट बेल्ट देखते है , कार एक तरफ खडी करवाते है , बस फिर जो होता है सभी को पता है , विज्ञाननगर बाईपास लॉयंस क्लब के पास की स्थिति हो , कोटरी हो , या और दूसरी जगह हो , कमोबेश यही हालात है , उन्हें यह फ़िक्र नहीं के , अभी यातायात अव्यवस्थित है , परिवर्तित मार्ग पर चल रहे है ,सड़कें खुदी पढ़ी हैं , लेकिन वहां चालकों को रोकना , बहस करना , तोड़बट्टा  करना या फिर चालान बनाना , कम बनाना , ज़्यादा बनाना , या फिर ज़ब्ती करना , मेसेज हमे तो रेवेन्यू एकत्रित करना है , अगर ऐसा है तो फिर यह जो ट्रक , निजी बसें , ऑटो , मैजिक , ट्रेक्टर ट्रॉलियां , गलियों चौराहों में , निजी बसों का ट्रांसपोर्टेशन , निजी बसों का मालवाहक ट्रक की तरह , अंदर बढ़ी डिग्गी में रखकर ,, कई तरह के कॉमर्शियल सामानों का ट्रांसपोर्टेशन अवैध है , लेकिन उनके खिलाफ इनकी कोई निगाह नहीं , कोई रोका टोकि नहीं , देखकर कहते है , हमें इनका चालान की इजाज़त नहीं यह आर टी ओ का कमा है तो फिर यह ऐसे अपराधों को देखकर , ऐसे लोगों को डिटेन कर आर टी ओ को बुलाकर चालान क्यों नहीं बनवाते ,बात साफ है , के भाजपा पृष्ठ भूमि के , कोंग्रस विरोधी कुछ पुलिस कर्मी , पुलिस अधिकारी , ऐसे कामों में लगे है , जो इस तरह की हरकतें  करते रहे है , यही वोह  ट्रैफिक पुलिस कर्मी होतें है , जो भाजपा के शासन में भी होते है , लेकिन चालान के नाम पर आतंक नहीं मचाया जाता , अगर कोई ऐसी कोशिश भी करे ,तो भाजपा के सभी नेता एक जुट होकर ,ऐसे पुलिस कर्मी ,अधिकारीयों के खिलाफ मोर्चा खोल देते है , अब पानी सर से ऊपर हो गया , वैसे तो , ऐसे पुलिस कर्मियों में आमूल चूल परिवर्तन होना चाहिए , सभी को बदल कर लाइन में लगाना चाहिए , चाहे वोह अधिकारी हो , चाहे पुलिसकर्मी हों ,और लाइन से नई ट्रेफिक टीम शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में लग्न चाहिए ताकि जहाँ ज़रूरी हो वहां चालान हर हाल में काटा जाए , और जहाँ अनावश्यक हो , वहां समझाइश के साथ , सुधारात्मक कार्यवाही हो ,, कोटा के परिवर्तित मार्गों , विकास कार्यों , मरम्मत हो रहे सड़कों के कार्यों के खिलाफ लोग भड़के नहीं उनकी समझाइश हों ,गली , नुक्क्ड़ों पर ,चालान बाज़ी की नौटंकी ना हो , लेकिन क्या ऐसा आमूल चूल परिवर्तन जो सकेगा , क्योंकि यही वोह लोग है , जो पोस्टिंग के पहले , नेताओं के आगे गिड़गिड़ाते है , फिर पोस्टिंग होने पर , उन्हें की सरकार के खिलाफ भड़काने के लिए ऐसी कार्यवाही करते हैं ,  यहां तक के यह लोग , ऐसे  लोगों द्वारा अपने नेता से बात कराने की कोशिश पर  उनके मोबाइल फेंक देते है ,अपमानित भी करते है , , अख्तर खान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...