आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 जनवरी 2022

बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान की एक मुखर आवाज़ ,,फाउंडर मेंबर ,कोटा के वकीलों के संकट मोचक ,,क्रन्तिकारी आवाज़ रहे आदरणीय मदन लाल शर्मा एडवोकेट की 22 जनवरी बुधवार को पुण्यतिथि पर ,

 

बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान की एक मुखर आवाज़ ,,फाउंडर मेंबर ,कोटा के वकीलों के संकट मोचक ,,क्रन्तिकारी आवाज़ रहे आदरणीय मदन लाल शर्मा एडवोकेट की 22 जनवरी बुधवार को पुण्यतिथि पर , कोरोना नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम होगा ,, हर साल उनकी पुण्यतिथि पर ,,उनके पुत्रों के सौजन्य से नयापुरा व्यापार संघ द्वारा उन्हें श्रद्धानुजलि दी जाती है इस अवसर पर भारी संख्या में समाजसेवक ,,राजनितिक लोग ,,एडवोकेट साथी ,अभिभाषक परिषद के पदाधिकारी गण शामिल रहकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते रहे है ,,राजस्थान में एडवोकेट एक्ट लागू होने के पूर्व से ही प्लीडर प्रमाणपत्र के कार्यकाल से आप कोटा सहित ,जयपुर ,जोधपुर हायकोर्ट और अजमेर रेवेन्यू बोर्ड में वकालत करने वाले सर्वाधिक दिग्गज नामचीन एडवोकेट्स में से प्रमुख थे ,,, सिविल विवाद हो ,,,रेवेन्यू मामले हो ,,खासकर मज़दूरों को इंसाफ दिलाने का क़ानूनी संघर्ष हो ,इस मामले में मदन लाल शर्मा मास्टर ऑफ़ लॉ के रूप में लोगों के बीच अपनी पहचान रखते थे ,हर दिल अज़ीज़ ,,हंसमुख ,चलते फिरते ,समाजवाद की तस्वीर ,क़ानून के एन्साइक्लोपेडिया ,,वकीलों के संकटमोचक ,एक मात्र नेतृत्व ,मदनलाल शर्मा ,,बच्चों में बच्चे ,बुज़ुर्गों में बुज़ुर्ग की तरह से एजस्ट होकर एन्जॉय करते थे ,उन्हें अपने अनुभवों के लाभ से लाभान्वित करते थे ,,,वोह बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान के स्थापना सदस्य के साथ लगातार बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान के सदस्य निर्वाचित होते रहे ,वर्ष 1983 में मदनलाल हाईकोर्ट जज नवरंग लाल टिबरीवाल के तुरंत बाद ,बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान के चेयरमेन बने ,उनके कार्यकाल में वकीलों के लिए एकेडमिक कोर्स चलाये ,गये ,वकीलों के लिए वेलफेयर योजनाए बनी ,,बारकोंसिल कार्यालय की कायाकल्प कर्मचारियों की संङ्ख्या बढ़ाकर वकीलों को पंजीयन सहित दूसरे मामलो में आने वाले दिक़्क़तों का सरलीकरण किया गया ,,मदलनालशर्मा कोटा के वकीलों के लिए भीष्मपितामह थे ,,तो कई वकीलों के गुरु ,, कई वकीलों के लिए दोस्त ,तो कई वकीलों के लिए बढे भाई साहब ,, राजनेताओं के लिए मार्गदर्शक ,,तो मज़दूरों ,मज़लूमों के लिए मसीहा थे ,,मदनलाल शर्मा पक्के समाजवादी थे ,वोह सैकड़ों साहित्यिक ,समाजसेवी संस्थाओं के साथ जुड़कर ,,,सभी विचारधारओं के समन्वयक भी थे ,वोह एक तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री भुवनेश चतुर्वेदी के अभिन्न मित्र ,क्लास फेलो थे ,तो जयपाल रेड्डी पूर्व केंद्रीय मंत्री ,,जॉर्ज फर्नाडीज के निकटतम साथियों में से थे ,,मदन लाल शर्मा पूर्व मंत्री पुरुषोत्तम दास मंत्री ,,बाबू हिरालाल जैन के निकटम सहयोगी में से थे ,,तो मुस्लिम लीग के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष अहमद बख्स एडवोकेट के भाई की तरह व्यवहारी थे ,,,,मदनलाल शर्मा ,,समाजसेवा के साथ साथ अपने खुद के ,समाज ब्रह्मण समाज के लिए भी समय देते थे ,और अखिल भारतीय गुर्जर गोड़ ब्रह्मण महासभा ने उन्हें कई सालों तक ,,अध्यक्ष के रूप में ज़िम्मेदारी देकर ,बढे बढे सम्मेलन ,बढे बढे कार्यकम आयोजित करवाए ,,,जिनका सफल संचालन एडवोकेट मदनलाल शर्मा के नेतृत्व में हो सका ,,एडवोकेट मदनलाल शर्मा के एक सुपुत्र डॉक्टर है ,तो तीन पुत्र एक पोता ,बहु एडवोकेट है ,भाई महेश शर्मा वरिष्ठ अभिभाषक ,है जिन्होंने मदनलाल शर्मा की गद्दी संभाली है ,वोह एक नामचीन एडवोकेट ,मुखर वक्ता ,नेतृत्व क्षमता के धनी ,,कोटा के सफलतम बार एसोसिएशन के निर्वाचन अधिकारी ,,वकीलों का नेतृत्व ,,समाजसेवक ,,क़लमकार ,,के साथ गुर्जर गोड़ ब्रह्मण समाज का सफलतम कुशल नेतृत्व भी है ,,एक पुत्र मुकेश शर्मा उनकी पत्नी वकील है ,तो ऐडवोकेट महेश शर्मा के सुपुत्र मनीष शर्मा खुद युवा एडवोकेट के साथ युवा राजनीति में सक्रिय है ,,,आदरणीय मदन लाल शर्मा के आज भी कई एडवोकेट उनके दफ्तर से सफल वकील बनकर निकले है ,जिनके जूनियर की लम्बी फहरिस्त उन्हें आदर भाव से याद करती है ,,मदन लालशर्मा का जन्म 1 मई 1930 को हुआ और 22 जनवरी 2013 को क्रूर हाथों ने उन्हें ,,उनके मागर्दर्शन ,,उनके नेतृत्व को हमसे छीन लिया ,ईश्वर उनके चरणों में उन्हें स्थान दे ,उन्हें जन्नत नसीब करे ,उनके सद्कर्मों पर ,,उनके बताये हुए रास्ते पर आज की युवा पीढ़ी को चलने की तौफ़ीक़ अता फरमाए ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...