सनाढ्य ब्राह्मण सभा समिति परिचय पुस्तिका का विमोचन 18 जनवरी को
कोटा। सनाढ्य ब्राह्मण सभा समिति महावीर नगर कोटा द्वारा 16 जनवरी 2022 को आयोजित दसवें युवक-युवती परिचय सम्मेलन को राजस्थान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार आयोजन बाबत समिति के भवन पर कार्यकारिणी की मीटिंग आयोजित की गई । जिस में सूक्ष्म रूप से विवाह योग्य युवक-युवतियों की परिचय पुस्तिका का विमोचन 18 जनवरी को करने का निर्णय लिया गया ।
समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश टंकारिया व सम्मेलन संयोजक राजेंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना अक्षरस की जाएगी तथा परिचय सम्मेलन सूक्ष्म रूप से आयोजित किया जाएगा जिसमें दिनांक 16 जनवरी 2022 को रविवार है तथा कोरोना गाइडलाइन के अनुसार इस दिन शहर में कर्फ्यू रहेगा।
यूपी अपना परिचय सम्मेलन की परिचय स्मारिका का विमोचन दिनांक 18 जनवरी 2022 को प्रातः 11:00 बजे मुख्य अतिथि संदीप शर्मा विधायक महोदय कोटा दक्षिण द्वारा समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया जाएगा जिसमें उपस्थित लोगों की संख्या 50 से ज्यादा नहीं रखी जाएगी व मंच से युवक युवतियों का परिचय भी नहीं करवाया जायेगा तथा स्मारिका का वितरण 18 जनवरी को सुबह 11 बजे से प्रतिदिन सनाढ्य भवन महावीर नगर प्रथम में किया जाएगा तथा इच्छुक व्यक्ति स्मारिका प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्य संपादक रमेश शर्मा ने बताया की परिचय सम्मेलन का मंच से परिचय नहीं करवा कर सिर्फ स्मारिका वितरण किया जाएगा परिचय सम्मेलन की संपूर्ण तैयारी हो चुकी है तथा लगभग 900 युवक-युवतियों के बायोडाटा स्मारिका में प्राप्त हो गए हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)