आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 जनवरी 2022

अल-सुबह कोटा से रवाना हुई टीम ने,भवानीमंडी से लिया नैत्रदान

 

अल-सुबह कोटा से रवाना हुई टीम ने,भवानीमंडी से लिया नैत्रदान 
भवानीमंडी से 52वां,नैत्र शाइन इंडिया द्धारा संकलित

नेत्रदान के क्षेत्र में भवानी मंडी अब हाड़ौती संभाग में काफी अग्रणी क्षेत्र बन चुका है, अब शोकाकुल परिवार को समझाइश के लिये,उतनी ज्यादा दिक्कत नहीं आती है,जो प्रारंभिक समय में थी । 

आज सुबह 5:00 बजे मगन भाई मार्केट,भवानी मंडी निवासी अशोक कुमार पामेचा ( सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर एसबीआई बैंक ) का हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया  । समय से पूर्व ही उनके देवलोक गमन से पूरे परिवार व जैन समाज में शौक की लहर आ गयी। 

पड़ौस में रह रहे,मुकेश जैन,आदित्य जैन,महावीर बापना ने अशोक जी के बेटे उमंग से,पिता जी स्व० अशोक जी के नैत्रदान करवाने की बात की,उमंग ने अपने बड़े जीजा जी नितिन कटारिया,औऱ माँ भारती से बात करके तुरंत ही इस नेक कार्य के लिए सहमति दे दी । 

सभी की सहमति के उपरांत शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र श्री नरेंद्र जैन जी ने कोटा स्थित संस्था के संस्थापक डॉ कुलवंत गौड़ को नेत्रदान लेने आने के लिए सूचना दी, डॉक्टर गौड़ भी जरूरी जानकारी लेने के उपरांत तुरंत ही टैक्सी करके कोटा से भवानी मंडी 120 किलोमीटर के लिए रवाना हो गये। 

श्री अशोक जी जैन सोशल ग्रुप के सक्रिय सदस्य होने के साथ-साथ,मृदुभाषी,विनम्र स्वभाव,जैन धर्म के सिद्धांतों पर चलने वाले,सेवाभावी व धर्म परायण व्यक्ति थे । हमेशा सामाजिक कार्यों,साधू सन्तो की सेवा,व गरीब असहाय लोगों के काम आने में सदा अग्रणी रहते थे । अशोक जी निधन पर शहर की काफ़ी सामाजिक संस्थाओं,व्यापार मंडल,जैन समाज व शहर के कई प्रतिष्ठित लोगों ने शोक व्यक्त किया है। 

ज्ञात हो कि शाइन इंडिया फाउंडेशन व बीबीजे चैप्टर के सहयोग से संभाग में चलाए जा रहे नेत्रदान जागरूकता अभियान के तहत भवानी मंडी से अभी तक 52 जोड़ी नेत्रदान हो चुके हैं संभाग स्तर पर संस्था के सहयोग से 580 जोड़ी नेत्रदान 11 वर्षों में आज तक हुए हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...