सीनियर डीसीएम ने खानपान ट्रॉलियों स्टालों का किया औचक निरीक्षण*
कोटा । पश्चिम मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मुकुल सरन माथुर ने तीनों मंडलों में खानपान ट्रालियों, खानपान स्टालों सहित सभी कैटरिंग यूनिट में बेची जा रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच पड़ताल करने के लिए 15 दिवसीय जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं । साथ ही जांच अभियान के दौरान पाई गई खामियों के संबंध में साप्ताहिक रिपोर्ट भी भेजने हेतु निर्देशित किया गया है ।
इसी क्रम में आज 7 दिसंबर को कार्यालय बन्द होने के बाद शाम को 7 बजे वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने सहायक वाणिज्य प्रबंधक गुन्नार सिंह के साथ कोटा जंक्शन प्लेटफार्म क्रमांक 2/3 पर स्थित आधा दर्जन खानपान स्टालों पर जाकर औचक निरीक्षण किया तथा खाने की गुणवत्ता, डीजिटल पेमेंट की सुविधा, रेट लिस्ट, वेंडर्स का मेडिकल परीक्षण रिपोर्ट, लाइसेंस फीस जमा है अथवा नहीं, जनता खाने की उपलब्धता आदि बातों की सघनता से जांच पड़ताल की ।
प्लेटफार्म क्रमांक 2/3 पर एक स्टाल पर वेंडर बिना मास्क सामान बेचते पाए जाने पर जुर्माना लगाया गया । साथ ही बिना अनुमति वाली खाद्य सामग्री स्टाल में रखे पाए जाने पर उसे जब्त करवाया गया । एक स्टाल पर क्रीम रोल बिना ढके हुए रखे थे, एक स्टाल पर तो गरमा गरम बेचे जाने वाले आलू बड़े डीप फ्रीज में रखे हुए मिले, तो सीनियर डीसीएम ने स्टाल संचालक को फटकार लगाई । इन अनियमितताओं के पाए जाने पर खानपान निरीक्षक को जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए । एक दो स्टालों पर खाद्य सामग्री की गुणवत्ता में कमी भी पाई गई साथ ही बिना अनुमति के सामग्री बेचने वाले स्टाल संचालकों की खाद्य सामग्री जब्त करवाई गई । कुछ स्टाल संचालकों ने आवंटित की गई जगह से ज्यादा जगह घेर कर स्टालों के बाहर खानपान सामग्री रख ली । सीनियर डीसीएम ने सभी को पाबंद किया तथा खाद्य सामग्री को जब्त करवाया । सीनियर डीसीएम ने सभी को निर्देशित किया कि वेंडर्स बिना यूनिफॉर्म तथा बिना मास्क खाद्य सामग्री न बेचें, ओवर चार्जिंग की कोई भी शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)