आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 दिसंबर 2021

अद्भुत्त , अद्वितीय , ऐतिहासिक , जन्म दिन , सच अमित धारीवाल की दो वर्ष की सेवा , ज़मीन से जुड़ाव , आम लोगों के प्रति उनके प्यार , खुलूस का जवाब , कोटा की आम जनता ने , उसी प्यार , उसी मोहब्बत के जज़्बे के साथ , अमित धारीवाल के जन्म दिन को , ऐतिहासिक , खूबसूरत , दुआओं की नवाज़िश

 अद्भुत्त , अद्वितीय , ऐतिहासिक , जन्म दिन , सच अमित धारीवाल की दो वर्ष की सेवा , ज़मीन से जुड़ाव , आम लोगों के प्रति उनके प्यार , खुलूस का जवाब , कोटा की आम जनता ने , उसी प्यार , उसी मोहब्बत के जज़्बे के साथ , अमित धारीवाल के जन्म दिन को , ऐतिहासिक , खूबसूरत , दुआओं की नवाज़िश , खुलूस और आशीर्वाद का बना दिया ,, जन्म दिन सभी के आते है , उनके हमदर्द , दोस्त , रिश्तेदार , कार्यकर्ता , परिवारजन , सभी के जन्म दिन मनाते है, लेकिन कोटा की सर ज़मीन पर अमित धारीवाल के प्रति , लोगों के प्यार और खुलूस ,ने , उनके इस जन्म दिन को ऐतिहासिक , अद्भुत , अद्वितीय बना दिया ,, अमित धारीवाल सुबह सवेरे से ही ,  पूजा प्रार्थना , ईश्वरीय धन्यवाद के बाद , अपने वालिद शांति कुमार धारीवाल सहित बुज़ुर्ग रिश्तेदारों से आशीर्वाद लेकर , अपने साथियों , कार्यर्कताओं , हमदर्दों में सिमट गए ,, अमित धारीवाल के निवास पर , युवाओं ,बुज़ुर्गों , का तांता लगा था , घर से निकलते ही खूबसूरत सजावट के साथ उनके जन्म दिन का बहतरीन इंतिज़ाम था , सामने ही , उनके जन्म दिन पर , युवाओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया था ,, कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ रही थी ,, सैकड़ों कार्यकर्ताओं के हाथों में ,मालाये थीं , मिठाई , शॉल , साफे , केक थे , उनके इस जन्म दिन पर हज़ारों हज़ार मालाओं से उन्हें आशीर्वाद दिया गया ,,शहर के कई दर्जन स्थानों पर उनके चाहने वाले समर्थकों ने ,  सैकड़ों तरह के केक कटवाकर उनका मुंह मीठा कराया ,, अमित धारीवाल के लिए यह दिन एक जश्न का दिन था , उनके चाहने वालों के लिए उत्साह का दिन था , हर बुज़ुर्ग उन्हें आशीर्वाद दे रहा था , तो महिलाये उन्हें दुआए देती नज़र आयीं , जबकि हर युवा अमित धारीवाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर , उत्साहित खड़ा नज़र आया , हर जगह , चारों तरफ अमित धारीवाल ज़िँन्दबाद थे , उनके वालिद शांति कुमार धारीवाल के साथ भी , उनके कार्यकर्ताओं ने , इस जश्न को मनाया , खुद उनके वालिद शांति कुमार धारीवाल उनके साथियों ने अमित धारीवाल को , विजय भव , कामयाबी की दुआओं के साथ आशीर्वाद से नवाज़िश की , , अमित धारीवाल के जन्म दिन पर , स्टेशन , लोको कॉलोनी, रजानगर ,काला तालाब , नयापुरा , सिविल लाइंस , लाडपुरा , घंटाघर , बोरखेड़ा , आर के नगर , कुन्हाड़ी , सकतपुरा सहित हर बस्ती में , कार्यक्रम थे , रक्तदान शिविर थे , केक काटकर , अमित भय्या के जन्म दिन को मानने की होड़ थी ,, अमित धारीवाल के जन्म दिन पर , बुज़ुर्ग , हम उम्र , महिलाओं ,बहनों , नौजवानों का यह प्यार , एक मंथन के बाद ,, राजनीती के नए पुरोधा के जन्म की शुरुआत है , अमित धारीवाल का नेतृत्व कमोबेश उनके युवा साथियों ने क़ुबूल किया है , तो बुज़ुर्गों , हम उम्र साथियों , वरिष्ठजनों ने उनके इस दो सालों में , कांग्रेस कार्यकर्ताओं ,, कोटा के विकास , सोंदर्यकरण , समस्याओं के समाधान के प्रति जागरूकता , समाजसेवा कर्यक्रमों के रिपोर्ट कार्ड में उन्हें डिस्टंक्शन से पास किया है , उनके सो में से सो नंबर उनके सेवा कार्यों कुशल नेतृत्व के उन्हें मिले है , यही वजह है , के अमित धारीवाल को , जयपुर , दिल्ली के वरिष्ठ कोंग्रेसियों की तरफ से भी , बेहिसाब मुबारकबाद , दुआएं मिली है , जबकि , कोटा की सर ज़मीन , पर किसी के जन्म दिन पर इतने ढेर सारे कार्यक्रम , इतना ढेर सारा प्यार , इतनीं , मोहब्बत , इतना खुलूस पहली बार देखा गया है , अमित धारीवाल का यह जन्म दिन ,, कोटा में उन्हें हर वर्ग , हर समाज , छत्तीस क़ौमों के बीच स्थापित कर हर दिल अज़ीज़ साबित करने में कामयाब रहा है , अब हर तरफ अमित धारीवाल , अमित धारीवाल की जूनियर नेतृत्व के रूप में आवाज़ बुलंद होने लगी है, अमित धारीवाल को उनके सेवाभावी कार्यों , लोगों के दुखदर्द में उनके तत्काल हमदर्द बन कर खड़े रहने की जुस्तजू ने , उन्हें हाड़ोती का जूनियर लाल साबित कर दिखाया है ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...