कांग्रेस संगठन कार्यकर्ता से कुशल नेतृत्व बनकर , संगठन में जान फूंकने के प्रयासों में हर वक़्त जुटी रहकर , कार्यक्रमों , रैलियों , सेमिनारों के माध्यम से , कांग्रेस को ज़िंदाबाद रखने वाली बहन रेहाना रियाज़ को उनके जन्म दिन पर दिली मुबारकबाद ,बधाई , अल्लाह से दुआ है , के बहन रेहाना रियाज़ को सब्र मिले और शुक्र के साथ ,, उनके जन्म दिन के इस खुशनुमा मौके पर , उनकी ताजपोशी की खबर भी जल्दी ही मिले , आमीन ,, जी हाँ दोस्तों , कांग्रेस संगठन में कई दशक से , ज़मीनी कार्यकर्ता की हैसियत से शुरु होकर , संगठन के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहकर , हमेशा कांग्रेस को ज़िंदाबाद रखने वाली बहन , रेहाना रियाज़ का आज जन्म दिन है , सालगिरह है , उन्हें बधाई मुबारकबाद ,, सभी जानते है , रेहाना रियाज़ किसी परिचय की मोहताज नहीं , वोह राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष के रूप में , महिलाओं का संघर्षशील नेतृत्व कर रही हैं , संगठन के उनके अनुभव के आधार पर , रेहाना रियाज़ चिश्ती महिला कांग्रेस के लिए रामबाण ओषधि साबित हुई है , ,प्रदेश की हर महिला खासकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हर दुःख दर्द में शामिल रहकर , उनकी समस्याओं के निराकरण मामले में ,रेहाना रियाज़ चिश्ती का रिकॉर्ड अव्वल है , वोह रोज़मर्रा अपने सभी जिला अध्यक्षों , प्रदेश पदाधिकारियों से रेंडम सम्पर्क में रहती है , हर ज़िले ,कस्बे की महिलाओं के प्रति संवेदनशील हर घटना का वोह संज्ञान लेती है , और जिला महिला कांग्रेस इकाई को टास्क देकर , रिचार्ज करती रहती है , कोटा में राहुल गाँधी के कार्यक्रम के दौरान , जब अचानक राहुल गाँधी का कोटा में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम हुआ , उन्हें दूसरे दिन , कोटा से वापस जाना था ,ऐसे में राहुल गांधी ने ,, तात्कालिक रूप से , महिलाओं के दुःख दर्द जानने के लिए महिला सम्मेलन की इच्छा ज़ाहिर की , इधर महिला सम्मेलन के बारे में विचार आया और ,, दूसरे ज़िले में रहकर भी , चूरू की इस महिला नेतृत्व ने खुद को , महिला सम्मेलन की तैयारियों के प्रबंधन में झोंक दिया , कुछ घंटों , कुछ मिनटों की मोहलत , तात्कालिक साधनों के अभाव , लेकिन रेहाना रियाज़ चिश्ती ने , सभी से सम्पर्क किया ,पंकज मेहता , शांति कुमार धारीवाल , नईमुद्दीन गुड्डू , अख्तर खान अकेला , रविंद्र त्यागी , उनकी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष वर्तमान महापौर कोटा मंजू महरा के ज़रिये ,, आनन फानन में , सीमित समय होने पर ,भी , किशोरपुरा , महिला कांग्रेस की रैली में , हज़ारों की संख्या में महिलाओं को लाकर बैठा दिया , राहुल गांधी तात्कालिक इस कुशल प्रबंधन , कुछ घंटों की तय्यारियों के बाद महिलाओं का इतना बढ़ा सम्मेलन , देखकर , अचम्भित थे , उनके मुंह से बेसाख्ता रेहाना रियाज़ चिश्ती के इस कुशल प्रबंधन के लिए , वाह निकल गयी ,, राहुल गाँधी ने रेहाना रियाज़ चिश्ती को इस सफलता के लिए शाबाशी भी दी , , रेहाना रियाज़ चिश्ती ने , कोटा में ही नहीं , हर ज़िले में , कांग्रेस के हर कार्यक्रम में , हर बार खुद को साबित करके दिखाया है , वोह कांग्रेस की हर बढ़ी समितियों में ज़िम्मेदारी के साथ शामिल रहती है , अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती है, कांग्रेस की कहीं भी कोई भी रैली हो , ,रेहाना रियाज़ अपने दल बल सहित अव्वल रहती है ,चुनाव के लिए टिकिट वितरण का पर्यवेक्षण हों ,, चुनाव प्रचार अभियान का प्रबंधन हो , बूथ वाइज़ , कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण का कार्यक्रम हो ,, कार्यकर्तों को कांग्रेस के पक्ष में प्रचार प्रसार की तैयारियां हों , हर जगह रेहाना रियाज़ चिश्ती अव्वल साबित होती है , ,रेहाना रियाज़ चिश्ती कांग्रेस की बूथ कार्यकर्ता की हैसियत से कांग्रेस से जुडी , इनके अपने क्षेत्र में पकड़ बनाई , फिर यूथ कांग्रेस , अल्पसंख्यक कांग्रेस , के बाद , प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव , फिर महासचिव पद की ज़िम्मेदारियों के निर्वहन के बाद , इनके अनुभवों और हर कार्यक्रम की सफलता को देखकर , खुद श्रीमती सोनिया गांधी ने , इन्हे अव्वलीन पास किया और राजस्थान में , महिलाओं को कांग्रेस से मज़बूती से जोड़ने की ज़िम्मेदारी , बहन रेहाना रियाज़ को सौंपी ,, रेहाना रियाज़ ने विधान सभा , लोकसभा , पंचायत , पालिका चुनाव में , अपने नेतृत्व को साबित किया , , कांग्रेस के पक्ष में , हर जगह महिलाओं को प्रचार प्रसार में सक्रिय किया , खुद भी , राजस्थान के हर ज़िले की हर विधानसभा क्षेत्र में जुडी रहीं ,, यही वजह रही के , रेहाना रियाज़ चिश्ती , कांग्रेस की महिला नेताओं के साथ साथ , कांग्रेस के हर वरिष्ठ , कनिष्ठ नेता की चहेती है , कांग्रेस हाईकमान का भरोसा हैं , बहन रेहाना रियाज़ चिश्ती को , उनके मुस्तक़बिल में, उनकी महनत , लगन , क़ुर्बानियों के बदले में पुरस्कार का इन्तिज़ार है , , उनके इस जन्म दिन , सालगिराह के मौके पर , अल्लाह से दुआ है , के वोह तंदरुस्त रहें , उम्रदराज़ रहें , उनके दुःख दर्द कम हों , अल्लाह उन्हें सब्र दे , हिम्मत दे , ताक़त दे , और बहुत जल्द , इसी हफ्ते उनके जन्म दिन , उनकी सालगिरह पर , राजस्थान की बढ़ी ज़िम्मेदारी के साथ उन्हें तोहफा मिले , आमीन , सुम्मा आमीन ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
27 दिसंबर 2021
कांग्रेस संगठन कार्यकर्ता से कुशल नेतृत्व बनकर , संगठन में जान फूंकने के प्रयासों में हर वक़्त जुटी रहकर , कार्यक्रमों , रैलियों , सेमिनारों के माध्यम से , कांग्रेस को ज़िंदाबाद रखने वाली बहन रेहाना रियाज़ को उनके जन्म दिन पर दिली मुबारकबाद ,बधाई
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)