इसे संयोग कहें , या फिर हक़ीक़त , लेकिन यह सच है , के कोटा सहित सम्पूर्ण राजस्थान में , महिलाओं को , मासिक धर्म , महावारी के वक़्त होने वाली लापरवाही के बाद , गंभीर बिमारियों से बचाने , इसके प्रति साक्षरता के लिए ,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने , उड़ान योजना , की शुरुआत की है , इस कार्यक्रम को , कोटा में ,अक्षम कल्याण संस्थान की , अध्यक्ष डॉक्टर एकता धारीवाल ने , अभियान के रूप में शुरू किया , और आज उनके जन्म दिन की पूर्व संध्या पर , राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने , उनके सुझावों पर , उनके अभियान को , महिलाओं में स्वास्थ्य लाभ की उड़ान देने के लिए , उड़ान कायर्कम ,की शुरुआत की है , यह उड़ान कार्यक्रम , राजस्थान की सभी महिलाओं ,, बेटियों को , इस महामारी के वक़्त , होने वाली बीमारियों ,परेशानियों के प्रति साक्षर करेगा , उन्हें नेपकीन पेड़ दिए जाएंगे , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का महिलाओं की इस गंभीर समस्या के प्रति , उड़ान योजना चलाने के लिए आभार , शुक्रिया ,, दोस्तों , कोटा की समाजसेविका , डॉक्टर , एकता धारीवाल ,, कोटा के हर स्कूल , जेल , कच्ची बस्तियों , सहित सभी स्थानों पर , जाकर ,पिछले , चार वर्षों से भी अधिक समय से , महिलाओं को सावचेत कर रही है , उनके निजी बजट से , महिलाओं को, पेड़ , नेपकीन वितरित कर रही है , लापरवाही से होने वाली दिक़्क़तों के प्रति साक्षर करती रही हैं , सरकार का भी उन्होंने अपने कार्यक्रमों के माध्यम से , इस तरफ ध्यान आकर्षित किया था , डॉक्टर एकता धारीवाल का 20 दिसंबर को जन्म दिन है,और उनके जन्म दिन की पूर्व संध्या पर , राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने , महिलाओं की इस गंभीर समस्या को जड़ खत्म करने के लिए , ,राजस्थान की हर बेटी , बहु ,बहन , माँ को इस तकलीफ से बचाने , इसमें लापरवाही होने पर , गंभीर बिमारियों से ग्रसित होने से बचाने के लिए ,, राजस्थान में , उड़ान योजना कार्यक्रम के तहत , इस अभियान को शुरू किया , यह डॉक्टर एकता धारीवाल के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर , उनके लिए, उनके अभियान की कामयाबी के लिए , एक खूबसूरत तोहफा है , डॉक्टर एकता धारीवाल को बधाई ,, मुबारकबाद ,,
हर महिला हर चिकित्सक , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , जानते है ,, कोटा में , महिलाओं के सबसे दुखद , मासिक धर्म , के दिनों में जो तकलीफ उन्हें होती है ,, जो गंदगी से बचने के लिए वोह , गरीबी होने से , लापरवाही बरतती है ,और फिर इंफेक्शन , गंभीर जानलेवा बिमारियों का शिकार होना पढ़ता है ,, स्वास्थ्य विभाग आंकड़ों के अनुसार असंख्य महिलाओं की ऐसी लापरवाही से उपजी बिमारियों से मोत होती है , राजस्थान सरकार ने भी इसे गंभीरता से लिया , केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग का भी यह अभियान है ,, खुद ,अक्षयकुमार सहित , कई फिल्म कलाकार ,, सेनेटरी पेड़ ,, के विज्ञापनों में इस मामले के साक्षरता कार्यक्रमों में है ,,कई फिल्मे भी बनाई गयी है ,ऐसे में ,, अक्षम कल्याण सेवा संस्थान की , चेयरपरसन , डॉक्टर एकता धारीवाल ने ,, कोटा में इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए ,, आवाज़ उठाई ,, अभियान चलाया ,, अस्पतालों में , ,जेलों में ,,, अनाथाश्रमों में ,, स्कूलों में ,, होस्टल्स में ,, मज़दूर बस्तियों में , सभी मोहल्लों ,पंचायतों में ,, इस मामले में , महिलाओं को जागरूक कर , सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति साक्षर किया , कार्यक्रमों में ,गरीब , ज़रूरतमंद महिलाओं को खुद डॉक्टर एकता धारीवाल ने , उनकी अपनी संस्था की तरफ से ,, महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी पेड़ ,, बटवाये , उन्हें समझाइश की ,डॉक्टर एकता धारीवाल , कोटा में , पिछले कई सालों से , इस सेनेटरी पेड़ ,मुफ्त वितरण मिशन से , घर घर , ज़रूरतमंद महिलाओं से जुडी है , अब तक वोह लाखों, लाखों सेनेटरी पेड़ , महिलाओं के ऐसे दुखद मौके पर , उन्हें मासिक धर्म , की परेशानियों से बचने ,और इंफेक्शन से बचाने के लिए कई साक्षरता कार्य्रकम चलाती रही है ,, चिकित्सा विभाग के आंकड़े देखो , गर्भावस्था में , अन्य समय में , महिलाओं को , इसके पहले ,जब वोह सावचेत नहीं थी , ,सेनेटरी पेड़ उन्हें मुफ्त में उपलब्ध नहीं थे , तो वोह कई , गुप्त रोग , गंभीर बिमारियों से ग्रसित होती रही है , कई महिलाओं को तो इंफेक्शन के बाद , अपनी जान से भी हाथ धोना पढ़ा है ,धन्य है डॉक्टर एकता धारीवाल , उनकी अक्षम कल्याण सेवा संस्थान की टीम ,, जिन्होंने , महिलाओं के इस दर्द को जाना ,,और बिना किसी जाती ,धर्म ,पक्षपात , सियासी पार्टियों के भेदभाव के , हर गरीब , ज़रूरतमंद महिलाओं को ,चाहे वोह कामकाजी है ,चाहे कच्ची , मज़दूर बस्ती में निवासित है , इस मामले में उसे मुफ्त सेनेटरी पेड़ पहुंचाए ,, ऐसे दुखद समय में ,,सावधानियों के बारे में साक्षर कराया ,और यही वजह है के आज ,, कोटा में ,, महिलाओं में ऐसी परस्थितियों में लापरवाही के कारण उपजी , इंफेक्शन की बीमारियां ,नगण्य सी हो गयी है , इंफेक्शन से मौतों का आँकड़ा ज़ीरो हो गया है ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
19 दिसंबर 2021
इसे संयोग कहें , या फिर हक़ीक़त , लेकिन यह सच है , के कोटा सहित सम्पूर्ण राजस्थान में , महिलाओं को , मासिक धर्म , महावारी के वक़्त होने वाली लापरवाही के बाद , गंभीर बिमारियों से बचाने , इसके प्रति साक्षरता के लिए ,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने , उड़ान योजना , की शुरुआत की है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)