आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 दिसंबर 2021

कोटा में हर अक्षम को , सक्षम बनाने के संकल्प के साथ , समाजसेवा क्षेत्र में लगी , बहन डॉक्टर एकता धारीवाल को आज उनके जन्म दिन पर , उनकी कामयाबी , उनके इरादों की मज़बूती , सह्तयाबी , उम्रदराज़ी की पुरखुलूस दुआओं के साथ , ढेरों मुबारकबाद , बधाई

 कोटा में हर अक्षम को , सक्षम बनाने के संकल्प के साथ , समाजसेवा क्षेत्र में लगी , बहन डॉक्टर एकता धारीवाल को आज उनके जन्म दिन पर , उनकी कामयाबी , उनके इरादों की मज़बूती , सह्तयाबी , उम्रदराज़ी की पुरखुलूस दुआओं के साथ , ढेरों मुबारकबाद , बधाई ,, , जी हाँ दोस्तों , ,कोटा में भटकते लोगों को इंसाफ दिलाकर  , उन्हें चलने के लिए , ट्राइसाइकिल देने वाली , बीमारों का इलाज कराने वाली , सर्दी में ठिठुरती बच्चियों को , गर्म कपड़े देकर , गर्माहट देने वाले , खर्च के अभाव में पढ़ाई से वंचित बेटियों की पढ़ाई का खर्च उठाने वाली , पर्यावरण अभियान के तहत , हर घर में एक पेड़ लगाने की मुहीम की ब्रांड एम्बेसेडर , बहन एकता धारीवाल ,, पर्यावरण विद भी हैं , डॉक्टर भी है , अक्षम को सक्षम बनाने की कार्ययोजना के साथ , एक उम्मीद भी हैं , वोह बेटियों को , बहनों को , उनके मासिक धर्म प्रताड़ना के वक़्त , उनकी तकलीफ को समसझकर ,भविष्य में ,उन्हें भयंकर बीमारियां ना हो जाए ,उन्हें ऐसी बिमारियों से बचाने के लिए , वक़्त से पहले की सावधानी की साक्षरता के साथ , नेपकिन , पेड़ , देकर उन्हें रोगमुक्त , तनाव मुक्त करने वाली भी है , शिक्षा क्षेत्र हो ,चिकित्सा क्षेत्र हो ,, प्रताड़ना हो , ज़ुल्म ,ज़्यादती हो ,किसी भी तरह की अक्षमता हो , उसे सक्षम बनाने , उसे इंसाफ दिलाने के अभियान के तहत , बहन एकता धारीवाल का नारा है , में हूँ ना , और वोह इस नारे के साथ , ईमानदारी बरतती है , वोह तयशुदा मिलने के वक़्त पर , ऐसे हर अक्षम व्यक्ति के साथ शामिल होती है , वोह उस अक्षम को सक्षम बनाने के हर प्रयास के साथ , कामयाब होती है ,, अब तक वोह अपनी अक्षम को सक्षम बनाने वाली कल्याण संस्था के माध्यम से , हज़ारों हज़ार लोगों को , उनके दुःख दर्द दूर कर ,, लाभान्वित कर चुकी है ,, उन्हें एक बार फिर उनके जन्म दिन पर बधाई , मुबारकबाद ,,
कोटा अक्षम लोगों को सक्षम कर सक्षम बनाने की कोशिशों में , एक जुटता ,,एकता ,,के लिए  एक नई उम्मीद ,,,बहन एकता धारीवाल ,,,चाहे राजनीति में न हो ,,,लेकिन इनके सामजिक कार्यो में,, इनकी महनत ,,लगन और वक़्त ब वक़्त अक्षम लोगों के सामजिक  कार्यक्रमों को मज़बूती देने के लिए इनकी उपस्थिति ,,अब कोटा के अक्षम समाज  की मज़बूती के लिए ज़रुरत बनता जा रहा है ,,दलगत राजनीति ,,नई द्वेषता से ऊपर उठकर छोटो को प्यार ,,बढ़ो को सम्मान देकर उनसे अपने अनुभव बाँट कर खुद को आकाश करने की कोशिशों में जुटी ,,एकता धारीवाल की सक्रियता से सियासत में बिना वजह विरोध करने वाले   लोग तिलमिला रहे है ,,जबकि वर्तमान हालातो में समाज में हर तरफ से टूट चुके लोगों के ,  बिखराव को रोकने के लिए एक ऐसी शख्सियत ,,एक ऐसे चेहरे की ज़रूरत है ,,जिसमे  तहज़ीब हो ,तमीज़ हो ,,सियासी, समाजी ,  अनुभव हो ,,बहुमुखी प्रतिभा हो ,, समाजसेवी पार्टी ,कांग्रेस कल्चर की जानकारी के साथ एक जाना पहचाना चेहरा हो और वह चेहरा सिर्फ और सिर्फ एकता धारीवाल के  अलावा कोई दूसरा नहीं हो सकता ,,वर्तमान हालातो में जब उत्तरप्रदेश में प्रियंका की सक्रियता की मांग के बाद , में लड़की हूँ , कर सकती हूँ , के नारे के साथ , नारी शक्ति  को मज़बूती देने की के लिए अक्षम  को सक्षम  बनाने के नारे के साथ , प्रियंका लोगों के दिलों दिमाग पर छाई हैं ,,तो कोटा के हालातो को देखकर खुले  अल्फ़ाज़ों में ,,एकता धारीवाल को अक्षम को सक्षम के लिए समाजसेवी नेतृत्व की ,, कमान देने की आवाज़ उठने लगी है ,,अभी एकता धारीवाल की चाहे   कांग्रेस में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में एन्ट्री नहीं हुई हो लेकिन ,,एकता धारीवाल लगातार इनके पिता तुल्य स्वसुर ,,,आधुनिक कोटा के निर्माता शान्ति धारीवाल के सियासी कामकाज देखती रही  है ,,अनेक विकट हालातों  में सोशल मडिया के ज़रिये इन्होने भाजपा और विरोधियो के स्वर लाजवाब पोस्ट डालकर बंद कर दी है ,डॉक्टर एकता धारीवाल अपने शोहर , समाजसेवी , शिक्षाविद , अमित धारीवाल के साथ भी कंधे से कंधा मिलाकर , शिक्षा क्षेत्र में , युवाओ के साथ जुड़कर , उन्हें सामजिक सरोकार का पाठ पढ़ाते हुए , स्वावलम्बी बनाने की कोशिशों में जुटी हैं ,,, इनकी मर्यादित लेकिन निर्भीक ,,तार्किक पोस्टों को भाजपाइयों और विरोधियो के पास कोई जवाब नहीं है ,,एक खास बात यह है के   एकता धारीवाल का सभी गुटों के कांग्रेस जनो के साथ विनम्र और मृदुल भाषी होने से दूसरे गुट से जुड़े लोग भी इनको अहमियत देने लगे है ,,एकता धारीवाल ने कोटा के औद्योगिक  विकास के लिए प्रमुख रूप से ज़िम्मेदार बने ,,इनके दादा ससुर स्वर्गीय रिखब चंद धारीवाल की जीवनी ,,उनके सपने और आम जनता को आज कोटा में क्या विकास मिला ,,रोज़गार के क्या अवसर मिले ,,आज  के लोग और पुराने बुज़ुर्ग लोग उनके औद्योगिक विकास कार्यक्रमों के बारे में क्या सोचते है ,,इन सभी सवालों के जवाब के लिए एकता धारीवाल ने एक डॉक्यूमेंट्री बनाकर , कोटा के विकास के इतिहास को दोहराया है   एकता धारीवाल कोटा के लोगों में सामाजिक सेवा  का हिस्सा तो थी हिन् ,,  लेकिन अब ज़रूरत बन चुकी है ,,एक उम्मीद बन चुकी है और इस ख़ास वक़्त पर अगर एकता धारीवाल का उत्साहवर्धन कर उनका मान नहीं बढ़ाया ,  तो इसका खिमियाजा भविष्य समाजसेवा क्षेत्र में उत्साह के साथ लगने वाली प्रतिभाओं को , उठाना पढ़ सकता है ,, क्योंकि एकता धारीवाल में शान्ति धारीवाल की बहु होने के कारण  कांग्रेस के प्रति आकर्षण नहीं है या उनकीक़्वालिटी  केवल शांति धारीवाल की बहु होना ही नहीं है  उनकी पहचान , एक माँ , एक बेटी , एक बहु , के अलावा एक समाज सेविका , मुखर वक्ता , निर्भीक वीरांगना की भी है और वह इसी रूप में , अपने अक्षम लोगों को सक्षम बनाने के अभियान में ,स्वतंत्र रूप से ,,मुखर है ,, उनमे नेतृत्व क्षमता है ,,सियासी समझ है ,सामाजिक पकड़ है , ,,,वह खुद अपने बल पर अक्षम लोगों  के हक़ में  समाजसेविका के रूप में  एक जुटता के साथ  महत्वपूर्ण कारगर निर्णय लेने की क्षमता रखती है और यह उन्हें  गॉड गिफ्ट के रूप में मिली है ,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...