एसपी की विशेष शाखा ने रेलवे कॉलोनी में सट्टा किंग सहित तीन पकड़े, 10 हजार बरामद
कोटा। शहर के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में खुलेआम जुआ, सट्टा समेत कई अवैध कारोबार चल रहे हैं जिनकी जानकारी समस्त थाने के सभी पुलिसकर्मियों को है लेकिन थाना पुलिस इन अवैध कारोबारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करती।
लगातार मिल रही शिकायतों के बाद शहर एसपी विकास पाठक की जिला विशेष शाखा ने शनिवार की शाम लगभग 4 बजे सीआई मुनीन्द्र सिंह के थाना क्षेत्र के रंगपुर ओवर ब्रिज रेल लाईन के नजदीक चल रहे सट्टे के अड्डे पर जिला विशेष शाखा के पुलिस अधिकारी व जवानों ने छापा मारकर वहां सट्टा चला रहे सट्टा किंग सहित तीन लोगों को 10 हजार की नकदी के साथ पकडकर थाना रेलवे कॉलोनी को गिरफ्तारी के लिए दिया है।
उल्लेखनीय है कि सीआई मुनींद्र सिंह के थाना क्षेत्र पुलिस की मिली भगत से सट्टे के अड्डे चलने की खबर कई समाचार पत्रों ने प्रकाशित की थी जिस पर एडिशनल एसपी अधीक्षक प्रवीण जैन ने शहर एसपी विकास पाठक की विशेष शाखा को रेलवे कॉलोनी में सट्टे के अड्डे बंद करने के निर्देश दिए थे।
खबर प्रकाशित होने के बाद ही विशेष शाखा ने इन अड्डों पर नजर रखना शुरू कर दिया और शनिवार को उन्हें सफलता मिल गई। यदि कॉलोनी पुलिस की मिलीभगत से सट्टा नहीं चलता तो कॉलोनी पुलिस कभी की इन्हें गिरफ्तार कर लेती लेकिन मिली भगत के कारण ही विशेष शाखा को यहां आकर कार्यवाही करनी पड़ी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)