आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 नवंबर 2021

फीस निर्धारण के लिए शिक्षा नियामक प्राधिकरण के गठन पर मुख्यमंत्री का आभार जताया

 

फीस निर्धारण के लिए शिक्षा नियामक प्राधिकरण के गठन पर मुख्यमंत्री का आभार जताया
न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसाइट ने उठाई थी मांग
कोटा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा विद्यालयों में फीस निर्धारण के लिए शिक्षा नियामक प्राधिकरण के गठन पर न्यू इंटरनेशनल सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती अंजू शर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए प्राधिकरण के सदस्यों की शीघ्र नियुक्ति कर अमलीजामा पहनाने का आग्रह किया है।
अध्यक्ष श्रीमती अंजू शर्मा ने बताया कि न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी ने राजस्थान राज्य के प्राइवेट विद्यालयों में बेतहाशा फीस से अभिभावकों पर वोट के संदर्भ में कई बार मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया था तथा इसके लिए फीस निर्धारण कमेटी के गठन की मांग की थी जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पंच दिवसीय दीपोत्सव महापर्व के अवसर पर राजस्थान राज्य के अभिभावकों को राहत देने के लिए शिक्षा नियामक प्राधिकरण गठन की जो घोषणा की है वह स्वागत योग्य कदम है श्रीमती शर्मा ने बताया कि फीस निर्धारण के लिए विभिन्न मापदंडों मानदंडों के शिक्षा नियामक प्राधिकरण में अभिभावकों के पक्ष को देखते हुए तथा विद्यालय पक्ष को भी देखते हुए न्यूनतम फीस निर्धारण करने का जो कार्य होगा वह राजस्थान राज्य के अभिभावकों के लिए एक वरदान साबित होगा अभिभावक महंगाई के दौर में बेतहाशा फीस से काफी व्यथित हैं तथा पढ़ा ही नहीं तो फीस नहीं की मांग कई बार अभिभावक कर चुके हैं ऐसे में प्राधिकरण का गठन अभिभावकों को राहत प्रदान करेगा।
अध्यक्ष श्रीमती शर्मा ने फीस निर्धारण के लिए गठित होने वाले शिक्षा नियामक प्राधिकरण की में अध्यक्ष एवं सदस्यों की शीघ्र नियुक्ति की मांग की है ताकि अभिभावकों को जल्दी से इस वर्ष ही राहत प्रदान हो सके तथा आगामी वर्ष की फीस भी तय की जा सके जिससे अभिभावकों पर अतिरिक्त फीस वृद्धि एवं बेतहाशा फीस वृद्धि से निजात मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...