ऑटो चालक राईन परिवार हर हाथ मददगार*
*एक ही दिन में तीन अलग अलग मामलों में मदद की*,
कोटा। ऑटो चालक राईन परिवार द्वारा अपने सदस्यों को जन्म, मरण, व परन मे परिवार द्वारा सहायता राशि प्रदान की जाती है, परिवार मे आज ऐसा मौका आया जब एक साथ परिवार के तीन सदस्यों के जन्म, मरण, व परन पर परिवार के मुखिया द्वारा उन्हें सहयोग राशि प्रदान की गई।
परिवार के सदस्य अब्दुल शफीक खान को कंन्या के जन्म पर परिवार द्वारा 5000 रु की आर्थिक सहायता प्रदान की गई,
वही परिवार के दूसरे सदस्य अब्दुल मजीद पठान के घर बेटी की शादी यानी परन में 10,000 रु की आर्थिक मदद दी गई, ओर
परिवार के सदस्य हमारे साथी नोशद अली की माता का देहांत होने पर परिवार की ओर से 10,000 रु की अर्थिक सहायता तुरन्त प्रदान की गई, ये सहायता ऑटो चालक राईन परिवार के सदस्यों को दी जाती है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ की एक ही दिन अलग अलग सदस्यों के घर खुशियां ओर गम एक साथ आये, ओर तीनो में नारी शक्ति की सेवा का अवसर प्राप्त हुआ,
शादी में बनायनी सरपंच ओर कोंग्रेस के नेता मोइजुददीन गुड्डू ने चेक देकर इस पहल को सराहा ओर कहा ये पूरे भारत मे एक अनोखी ओर मजदूर भाइयो के लिए मजबूत पहल है, । ऑटो चालक राईन परिवार के कन्वीनर भुपेन्द्र सक्सेना ने मोइजुददीन गुड्डू का धन्यवाद किया, परिवार के मुखिया अनीस राईन ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया। उन्होंने बताया कि भलाई की सप्लाई जारी रहेगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)