माह ऐ रबी अल-थानी, या गोस ऐ आज़म ग्यारवीं शरीफ का चांद , रविवार को , नईमुद्दीन गुड्डू फार्म हाउस कैथून, में देखने का शर्फ़ हांसिल हुआ, अल्लाह नेक हिदायतों , खुशियों , कामयाबी , खुशख़बरियों के साथ , दुआएं क़ुबूल करे, रविवार को कैथून स्थित नईमुद्दीन गुड्डू फार्म हाउस पर , दुआओं के साथ , गुड्डू भाई के हाथों का बना , लज़ीज़ तबर्रुक लंगर , क़रीब 250 लोगों ने मिल जुलकर लज़्ज़तों के साथ खाया , अल्लाह बरकत अता फरमाए, माशाअल्लाह नईमुद्दीन गुड्डू फॉर्म, की खूबसूरती वहां बतक़ों , खरगोश , मुर्गा मुर्गी, बकरा बकरी, गांय , बछड़े ओर खुशनुमा मौसम के साथ लुत्फ अंदोज़ माहौल रहा, अल्लाह बुरी नज़रों से हिफाज़त रखे, तरक़्क़ी दे , बरकतों , मोहब्बत खुलूस के साथ इत्तेहाद क़ायम रखे, या गोस पाक के पाक महीने ग्यारहवीं शरीफ के इस माह में, अल्लाह, सभी की दुआएं क़ुबूल फरमाये, हर बीमारी, मुसीबत, वबा से हिफाज़त फरमाएं , अख़्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)