रामपुरा व्यापार समिति के दीपावली स्नेह मिलन समारोह में सेवा का सम्मान स्वायत्त शासन मंत्री ने की व्यापारियों के कोरोनाकाल में कार्यों की सराहना कोटा। रामपुरा व्यापार समिति के दीपावली एवं नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में स्वायत्त शासन मंत्री ने व्यापारियों के द्वारा कोरोनाकाल एवं बाढ़ राहत में किए गए सेवा कार्यों की सराहना की और उनकी सेवा का सम्मान किया। स्वायत्त शासन मंत्री धारीवाल ने कहा कि व्यापारियों ने जिस धैर्य के साथ विगत 2 वर्षों में अपने व्यापार को चलाया है तथा आमजन को कोरोनाकाल के राहत एवं सेवा कार्य किए हैं वह प्रशंसनीय एवं सराहनीय है व्यापारियों के द्वारा किए गए सेवा कार्य कि वह तहे दिल से प्रशंसा करते हैं और व्यापार जगत के लिए सदैव उनके साथ खड़े हुए हैं व्यापारियो के लिए वह सदैव तत्पर हैं तथा उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे । दीपावली एवं नववर्ष की
बधाई
देते हुए मंत्री धारीवाल ने कहा कि व्यापारियों संगठनों के द्वारा किए जा रहे कार्यों से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है जिसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं। रामपुरा व्यापार समिति के अजय गुप्ता ने कहा कि शहर का हृदय स्थल रामपुरा बाजार सदैव आमजन के हितार्थ कार्य करता रहा है तथा आगे भी कार्य करता रहेगा। व्यापारियों की समस्याओं से मंत्री महोदय को अवगत भी कराते हुए उन्होंने निराकरण कराने की मांग की साथ ही व्यापारियों की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया । इस अवसर पर कोटा नगर निगम की महापौर श्रीमती मंजू मेहरा ने व्यापारियों के सेवा कार्यो की सराहना की तथा सेवा कार्य करने वाले व्यापारी बंधुओं का भी सम्मान किया । कार्यक्रम में बाल संरक्षण इकाई के सदस्य श्री अरुण भार्गव भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर व्यापार संघ के अशोक माहेश्वरी क्रांति जैन यश मालवीय समेत व्यापार संगठन के पदाधिकारी रामपुरा बाजार समिति के पदाधिकारी गण एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)