राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे प्रशासन शहरों एवं गांवो के संग अभियान का शहरी व ग्रामीण शहर की जनता को खासा फायदा मिल रहा है वही सीएम अशोक गहलोत भी शिविरों में पहुंचकर निरीक्षण कर आमजन से रूबरू हो रहे रहे हैं। 17 नवंबर को सीएम अशोक गहलोत का हाड़ोती दौरा प्रस्तावित है। जिसमे सीएम हाडौती में अभियान के तहत लगाए गए शिविरों में पहुँचकर निरीक्षण करेगे। आमजन से रूबरू होंगे । इससे पूर्व आज कोटा में नगर विकास न्यास की ओर से महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में आयोजित प्रशासन शहरों के संग शिविर मैं कांग्रेस नेता अमित धारीवाल, पीसीसी सदस्य डॉ जफर मोहम्मद और यूआईटी सचिव राजेश जोशी भी शिविर में पहुँचे। शिविर में पहुंचकर उन्होंने न्यास द्वारा आवेदकों को किए जाने वाले पट्टे भी वितरित किए वही शिविर में पहुंचे लोगों से बातचीत कर शिविर का लाभ लेने की अपील की। इस अभियान के तहत राज्य सरकार द्वारा पट्टा बनाने को लेकर दी गई विशेष छूट के बारे में भी नगर विकास न्यास की ओर से प्रचार प्रसार किया जा रहा। न्यास के कर्मचारी विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर आमजन से नजदीकी कैंपो में पहुँचकर लाभ लेने के लिए लोगो को जागरूक भी कर रहे हैं। नगर विकास न्यास उप सचिव चंदन दुबे ने बताया कि सरकार द्वारा इस अभियान के तहत 75 से 80% तक की छूट दी गई है उन्होंने आमजन से अपील की है कि इस रियायत का ज्यादा से ज्यादा लोग फायदे ले और अपने भूखण्ड एवं मकान का मालिकाना हक हासिल करें।
0 Comments
Write a comment…
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)