आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 सितंबर 2021

कृपया औरतों से न उलझें

 

एक महिला, जो एक बड़ी कंपनी में अधिकारी थी, मीटिंग के
लिए लेट हो रही थी। वह 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से
जा रही थी जबकि उस सड़क पर गति सीमा अधिकतम
60किमी प्रति घंटा थी। उसे इतनी तेज गति से जाता देख एक
हवलदार ने उसका पीछा किया और रोक लिया।
.
.
.
हवलदार - मैडम, क्या मैं आपका लाइसेंस देख सकता हूं?
महिला - मैं माफी चाहती हूं। एक बार मैं नशे में गाड़ी चलाते
हुए पकड़ी गई थी, तब मुझसे लाइसेंस छीन लिया गया था।
हवलदार - तो चलिए गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कार्ड
ही दिखा दीजिए।
महिला - जी यह गाड़ी चोरी की है। मैंने गाड़ी चुराकर
ड्राइवर का कत्ल कर दिया। उसकी लाश पीछे डिक्की में है।
हवलदार (घबराकर) - मैडम आप अपनी जगह से हिलिएगा मत। मैं
और पुलिसवालों को बुला रहा हूं।
हवलदार ने अपने वॉकी-टॉकी पर संदेश दिया और पांच मिनट
के अंदर पुलिस इंस्पेक्टर टीम के साथ आ पहुंचे।
इंस्पेक्टर ने महिला से कहा, ‘मैडम क्या मैं आपका लाइसेंस देख
सकता हूं।’ महिला ने बैग में से लाइसेंस निकालकर दे दिया।
इंस्पेक्टर ने लाइसेंस देखा। वह असली था। फिर इंस्पेक्टर ने
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन मांगा। महिला ने वह भी पेश कर
दिया। फिर आखिर में इंस्पेक्टर ने झटके से
गाड़ी की डिक्की खोल दी। डिक्की एकदम खाली थी।
इंस्पेक्टर ने हवलदार को गुस्से से देखा। महिला ने जोर देते हुए
कहा, ‘और मुझे पक्का यकीन है कि अब यह हवलदार
कहेगा कि मैं तेज गाड़ी चला रही थी!’
नोट __ कृपया औरतों से न उलझें 😄

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...