शहर की बागडोर जिनके हाथ,उन्होंने लिया नैत्रदान संकल्प
शहर के दोनों महापौरों के नेत्रदान संकल्प के साथ पखवाड़े का समापन
संस्थाओं द्धारा आयोजित राष्ट्रीय नैत्रदान जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन
राष्ट्रीय
अन्धता निवारण कार्यक्रम के तहत पूरे भारतवर्ष में 25 अगस्त से 8 सितंबर
तक राष्ट्रीय नैत्रदान जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया जाता है । इस दौरान
सम्पूर्ण भारत में नैत्रदान व इससे जुड़ी जरूरी जानकारी को आमजन में
पहुँचाने के लिये देश भर में जागरूकता कार्यशाला,शिविर व रोचक
प्रतियोगितायें आयोजित की गयी ।
इसी
क्रम में शाइन इंडिया फाउंडेशन,आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान के कोटा
चैप्टर व बीबीजे चैप्टर द्धारा संभाग भर में शहर के शीर्ष प्रशासनिक
अधिकारियों के साथ जागरूकता अभियान के कार्यक्रम किये गये । सभी ने
नैत्रदान के कार्यों की सराहना करते हुऐ,स्वयं के नैत्रदान संकल्प पत्र
भरकर,संस्था प्रतिनिधियों को सौंपे।
आज
36वें राष्ट्रीय नैत्रदान जागरूकता पखवाड़े कार्यक्रम के समापन के दिन कोटा
शहर के उत्तर व दक्षिण के महापौरों ने नैत्रदान के संकल्प पत्र भरे ।
कोटा
दक्षिण के महापौर श्री राजीव अग्रवाल ने भी नैत्रदान का संकल्प पत्र भरते
हुए कहा कि,नैत्रदान संकल्प मन को सुकून और आत्मविश्वास का आभास कराता है ।
मृत्यु के बाद,देवलोकगामी परिजन के नैत्रदान से,नैत्रदाता को मोक्ष की
प्राप्ति होती है। राजीव जी ने सुझाव दिया कि,निगम की ओर से वार्ड पार्षदों
के साथ मिलकर यह प्रयास किया जायेगा कि,जैसे ही किसी वार्ड में कोई मृत्यु
होती है,उसकी सूचना तुरंत संस्था से जुड़े लोगों तक पहुँच सकें।
इसी
क्रम में कोटा उत्तर की महापौर श्रीमति मंजू मेहरा ने अपना नैत्रदान का
संकल्प भर कर शाइन इंडिया फाउंडेशन के स्टेशन क्षेत्र के ज्योति-मित्र
मुकेश अग्रवाल को सौंपा। मंजू जी ने आश्वासन दिया हैं कि,इस तरह के पुनीत
कार्यों में नगर निगम की ओर से जो भी प्रयास संभव होगा,वह किया जा सकेगा ।
संस्था
सदस्यों ने बताया कि 25 अगस्त से मनाये जा रहे इस नैत्रदान जागरूकता
कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों से प्रेरणा लेते हुए,209 लोगों ने
संभाग स्तर पर नैत्रदान का संकल्प लिया । संभाग स्तर पर आयोजित इस जागरूकता
अभियान में शाइन इंडिया फाउंडेशन के साथ आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान के
कोटा चैप्टर और बीबीजे चैप्टर व भारत विकास परिषद की कोटा, भवानीमंडी व
कापरेन की शाखा का सहयोग बहुत महत्वपूर्ण रहा ।
ईबीएसआर,कोटा
चैप्टर के सचिव सुरेश सेड़वाल ने राष्ट्रीय नैत्रदान जागरूकता पखवाड़े की
शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ,नैत्रदान जैसे पुनीत कार्यों में हर उम्र,वर्ग
व जाति के लोगों का आगे आना बहुत जरूरी है, जब तक हम भ्रान्तियों में
उलझकर, इस तरह के पुण्य कार्यो से दूर रहेंगे, आगे कैसे बढ़ सकेंगे ।
नैत्रदान के क्षेत्र में कोटा शुरू से ही उत्कृष्ट कार्य कर रहा हैं,अन्य
संस्थाये भी यदि आगे आकर सहयोग करें तो,कोटा का नाम देश भर में काफ़ी आगे जा
सकता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)