आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 सितंबर 2021

कहीं पढ़ा तो सबको पढ़ने को ले आए यही दिखाने को कि

 

कहीं पढ़ा तो सबको पढ़ने को ले आए यही दिखाने को कि... समाज सचमुच बदल रहा है।
और हां..कोई ज्ञान नहीं देना जी ...चाहे पढ़ो या ना पढ़ो।
ज़रुरत है.... एक पुत्रवधू की!!!
सुंदर, सुशील, संस्कारी
खूब पढ़ी-लिखी,
प्रोफेशनल डिग्री-धारी
जो कमाए पाँच या छह अंको में,
साथ ही बनाए खूब स्वादिष्ट
सब्जी-तरकारी
अपने साथ लाए ... वस्तुएँ अनमोल,
और हाँ, रोटियाँ बनाए एकदम गोल.
कॉन्वेंट-एजूकेटिड हो,
अँग्रेजी बोले फर्राटेदार,
हो बेहद सुघड़ और सलीकेदार,
खाना बनाती हो मुगलाई,
चाईनीज, कॉन्टिनेंटल भी,
और ... ये भी जानती हो, कि
कैसे डालते हैं आम, नींबू,
गाजर, गोभी और
मूली का अचार.
हमारे खानदान में नहीं रखते
मर्द रसोई में कदम, और
नौकरों के हाथ के खाने से होता है
खराब पाचन, इसलिए
घर आते ही किचन को वो बनाए
अपनी कर्मभूमि.
सभी परिवारजनों और मेहमानों को
खाना परोसे हमेशा गरम.
छरहरी ज़रूर हो, पर लम्बाई ...
हमारे बेटे से दो इंच कम.
मुँहफट बिल्कुल न हो,
ऊँची आवाज़ में बात न करे,
बड़ों की बात न काटे,
छोटों को न डाँटे,
मृदुभाषिणी हो ऐसी ....
देवी सरस्वती जैसी.
घर-परिवार और
बाहर की जिम्मेदारी
भली-भांति निभाए,
प्रोफेशनल और
पर्सनल लाईफ के बीच
अच्छा संतुलन बनाए.
सब को खुश रखे, घर दुरुस्त रखे,
बिना एक भी आँसू छलकाए.
हो कर अडिग, बिना डगमगाए,
बिना कसमसाए.
फेसबुक, व्हट्सएप पर समय
बिल्कुल न करे बर्बाद.
घर से ऑफिस, और ऑफिस से घर
बस यूँ ही उठाए वो अपनी जिम्मेदारी.
और अपना घर रखे आबाद.
👉 बार-बार मायके न जाए, और
पति पर ज्यादा अधिकार भी न जमाए,
ऐसी कन्या की है दरकार.
जो साड़ी ही पहने ...
जब आयें रिश्तेदार.
खूब फले-फूले, और खूब कमाए,
पर कभी अहंकार न आए.
और हाँ, पति से पूछे बगैर
पैसे यहाँ-वहाँ न उड़ाए.
👆 ये सभी शर्तें हों मंज़ूर, 👆
तो ... संपर्क करना ज़रूर.
कुंडली भेजने की ज़रुरत नहीं है,
जन्म-पत्री मिलान, पंचांग वगैरा
झंझट है सारा.
पढ़े-लिखे हैं हम,
आधुनिक है हमारी विचारधारा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...