एक दिन में तीन पुण्यात्माओं के नैत्रदान सम्पन्न
शाइन
इंडिया फाउंडेशन द्धारा 36वां नैत्रदान जागरूकता पखवाड़ा पूरे कोटा संभाग
में मनाया जा रहा है । इस दौरान घर घर जाकर नैत्रदान के बारे में न सिर्फ
जानकारी दो जा रही है,बल्कि समूह में नैत्रदान संकल्प हो रहे हैं।
रविवार
को पूरे दिन में तीन पुण्यात्माओं के नैत्रदान सम्पन्न हुए,सर्वप्रथम
रंगबाड़ी योजना निवासी 80 वर्षीय श्री डॉ बाबूसिंह यादव जी के निधन उपरांत
उनके दामादों की सहमति और फाउंडेशन के ज्योतिमित्र सागर पिपलानी के सहयोग
से नैत्रदान का कार्य मुक्तिधाम में सम्पन्न हुआ । बाबू सिंह जी के
दामाद,दिल्ली निवासी नेत्र चिकित्सक व सेवानिवृत्त सीएमएचओ डॉ आर एन यादव
जी ने नैत्रदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया को देखकर कहा की सही मायने में यह एक
सच्ची श्रद्धांजलि है। बाबूसिंह जी उदयपुर एग्रीकल्चर विभाग से
सेवानिवृत्त हुए थे।
इसी
नैत्रदान के ठीक बाद बसंत विहार ,दादाबाड़ी स्थित गर्ग जेरोक्स देवेंद्र
गर्ग 48 वर्षीय का ,पारिवारिक यात्रा के दौरान दरा में हृदयाघात हो जाने से
निधन हो गया । गर्ग जी के पूरे परिवार ने काफ़ी समय पहले संस्था के साथ
नैत्रदान संकल्प लिया हुआ था, जैसे ही यह घटना हुई, उनके चचेरे भाई अरुण
अग्रवाल ने तुरंत,नैत्रदान करवाने के लिये संपर्क किया ,जिसके उपरांत उनके
निवास पर ही नैत्रदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। सामाजिक कार्यो में सदा
अग्रणी रहने वाले,हँसमुख, मिलनसार और सेवाभावी देवेंद्र जी के अचानक चले
जाने से पूरे पोरवाल समाज में शोक की लहर आ गयी ।
इसी
क्रम में शाम को महालक्ष्मी एनक्लेव,छावनी निवासी व्यवसायी श्री दौलत
कुमार जी जैन (80 वर्ष) का देहांत हो गया। जिसके उपरांत संस्था के
ज्योति-मित्र संजय जैन जी की समझाईश के बाद दौलत जी के दोनों बेटे प्रवीण
और मनोज ने पिता जी के नैत्रदान करवाने का निर्णय लिया,और निवास पर ही
नैत्रदान कि प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
शहर
में हुए इन तीनों नैत्रदान में संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के
ज्योतिमित्रों और आई बैंक सोसायटी कोटा चैप्टर के तकनीशियन का सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)