*एसोसिएशन ऑफ स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स ऑफ इंडिया के सदस्यों की मीटिंग भीतरीया कुंड मे होने वाली मीटिंग अब 12 सितंबर रविवार को होगी.
यह निर्णय 5 सितंबर को पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के तत्वावधान में कोटा संभागीय मुख्यालय पर हाडोती पत्रकार अधिवेशन एवं सम्मान समारोह का आयोजन के कार्यक्रम को दृष्टिगत रख लिया गया है. एसोसिएशन ऑफ स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स पत्रकारों के लिए समर्पित संगठन है.
जो किसी भी अन्य पत्रकारों के संगठन का प्रतिद्वंद्वी, प्रतिस्पर्धी अथवा विरोधी नहीं है.
बल्कि समस्त पत्रकारों और उनके हितैषी संगठनों का सहयोगी है.
इसलिए एसोसिएशन ऑफ स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स ऑफ इंडिया के समस्त सदस्यों की जरूरी मीटिंग भीतरीया कुंड में अब 12 सितंबर रविवार को दिन में 3 बजे होगी. जिसके कारण सदस्यों को होने वाली असुविधा, परेशानी के अत्यंत खेद है.
समस्त सदस्य सूचित हो, मीटिंग का विषय व चर्चा का विषय पूर्व में निर्धारित ही रहेगा.
जिसमें एसोसिएशन द्वारा सदस्यों के हित में अब तक किए गए प्रयासों और उनके क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी.
आगे एसोसिएशन के सदस्यों को राज्य सरकार व निजी क्षेत्र के सहयोग से केसे लाभ पहुंचाया जाए, इस पर चर्चा होगी और भविष्य की रणनीति बनाई जाएगी.
एसोसिएशन से ज्यादा से ज्यादा वास्तविक पत्रकारों को जोड़ने की भी योजना बनाई जाएगी.
अतः समस्त सदस्यों से विनम्रतापूर्वक निवेदन है कि समय पर मीटिंग में पहुंच कर सफल बनाए.
संभाग प्रभारी
भारत सिंह चौहान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)