नेत्रदान पखवाड़े पर प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया नेत्रदान संकल्प
प्रशासनिक अधिकारियों संग नैत्रदान समर्थन हस्ताक्षर अभियान
नेत्रदान-अंगदान-देहदान
कि जागरूकता के लिये 10 वर्ष से अनवरत कार्य कर रही संभाग की एकमात्र
संस्था शाईन इंडिया फाउंडेशन के द्वारा सम्पूर्ण संभाग में 36वां राष्ट्रीय
नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । संस्था
द्वारा कोटा संभाग में नेत्रदान-अंगदान के विषय पर छोटी-छोटी कार्यशालायें
आयोजित की जा रही है । इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के पीछे सामाजिक संस्थाओं का
मूल उद्देश्य यही रहता है कि,आमजनता को अधिक से अधिक नैत्रदान के बारे में
जागरूक किया जा सकें ।
कलेक्टर
कोटा श्री उज्ज्वल राठौर ने नेत्रदान-अंगदान का समर्थन करते हुए व संस्था
के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि,यदि इस नेक कार्य को हम सभी अपने
परिवार की परंपरा बना लें,तो बहुत आसानी से हम भारत वर्ष से कॉर्निया कि
अंधता को दूर करने में सहायक हो सकते हैं । अंगदान के प्रति अपने विचार
रखते हुए भी उन्होंने कहा कि,यदि हमारी मृत्यु के बाद भी किन्हीं जरूरत मंद
लोगों को हमारे अंगों से जीवन मिलता है,तो राख़ होने से पहले इससे अच्छा
कार्य मनुष्य जीवन में कोई नहीं है, नेत्रदान - अंगदान वर्तमान समय की
जरूरत है ।
इसी अवसर पर
शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने भी अपना नेत्रदान संकल्प पत्र भरते
हुए,कहा कि पुलिस विभाग में होने के साथ-साथ वह एक चिकित्सक भी है,इसलिये
जरूरत मंद लोगों के लिये अंगों की उपयोगिता, अनुपलब्धता व प्रत्यारोपण से
पुनः जिंदगी के लौटने से मिलने वाली खुशी के बारे में वह अच्छे से जानते
समझते है । संस्था सदस्यों को उन्होंने सुझाव दिया कि,प्रारंभ से ही स्कूल
कॉलेज के छात्रों के साथ,सामाजिक संस्थाओं के साथ, सभी निजी व सरकारी
विद्यालयों में अधिक से अधिक जागरूकता शिविर लगाये जाने चाहिए,जिससे सही
समय पर इस महा-अभियान से लोगों को अनभिज्ञ किया सकें,तो स्वत: ही नेत्रदान
अंगदान से लोगों जीवन को बचाया सकेगा ।
ग्रामीण
पुलिस उप-अधीक्षक श्री पारस जैन जी ने भी अपना नैत्रदान संकल्प पत्र भरते
हुए कहा कि,ज्यादातर लोगों के मन में नैत्रदान से जुड़ी कई भ्रांतियाँ मौजूद
हैं, उन्हीं कारणों से नैत्रदान का प्रतिशत बढ़ नहीं रहा है । मैं अपनी ओर
से प्रयास करूँगा की,हमारे क्षेत्र में आ रहे ग्रामीण क्षेत्रों के पुलिस
विभाग के साथ एक कार्यशाला आयोजित कर सकें।
आई
बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान के बीबीजे चैप्टर के अध्यक्ष डॉ कुलवंत गौड़ ने
बताया कि बूँदी,बाराँ व झालावाड़ में भी पखवाड़े के दौरान सभी प्रशासनिक
अधिकारियों के सहयोग से नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है
। वर्तमान में जब भी कभी शहर के बाहर के जिलों से,व 150 किलोमीटर तक के
दायरे में से कोई भी नेत्रदान करवाने के लिये संपर्क किया जाता है,तो उस
समय पर कोटा से ही शाइन इंडिया फाउंडेशन की टीम वहाँ पहुँच कर नेत्रदान का
कार्य सम्पन्न करवाने के लिये हमेशा तैयार रहती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)