*कोटा में नवीन ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट निर्माण का रास्ता साफ*
*राज्य सरकार ने 1250 एकड़ भूमि निःशुल्क आंवटन का लिया गया निर्णय*
कोटा 14 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा कोटा में प्रस्तावित नवीन ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट निर्माण के लिए विशेष पहल करते हुए विमानन मंत्रालय द्वारा चाही गई भूमि को निःशुल्क हस्तांतरित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल कोटा में नवीन ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की भूमि आंवटन के लिए लगातार राज्य स्तर पर प्रयासरत थे। उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार के समक्ष प्रभावी पहल करते हुए निःशुल्क भूमि आवंटन का पक्ष रखा जिससे एयरपोर्ट निर्माण में आ रही बाधाएं दूर हो सके।
*उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए शीघ्र बजट प्रावधान कर निर्माण कार्य को गति दे। उन्होंने बताया कि वे निशुल्क भूमि आवंटन के लिए कटिबद्ध थे अब केंद्र सरकार बजट प्रावधान करे।*
जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि कोटा में प्रस्तावित नवीन ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण के लिए नागरिक उड्डयन विभ्ंााग द्वारा भारतीय विमानपतन प्राधिकरण द्वारा चाही गई 1250 एकड़ भूमि को निशुल्क आवंटन का निर्णय लिया है। इस संबंध में विभाग के संयुक्त शासन सचिव से पत्र प्राप्त हो गया है जिसमें राज्य सरकार द्वारा लिये गये निर्णय की जानकारी लेकर 1250 एकड़ भूमि निःशुल्क आंवटन किये जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)