जन्मदिन पर दिव्यांग दंपत्ति ने लिया देहदान संकल्प
कोटा
रोड, बूँदी निवासी लोकेश सुमन जी ने अपने 45वें जन्मदिन पर अपनी पत्नि
संतोष सुमन के साथ न सिर्फ देहदान का संकल्प लिया,बल्कि नैत्रदान व अंगदान
का संकल्प लिया ।
शाइन
इंडिया फाउंडेशन की शहर संयोजिका आशा नुवाल ने बताया कि,लोकेश और संतोष जी
दोनों ही बचपन से एक पैर से दिव्यांग है ,परंतु दोनों ने ही इस दिव्यांगता
को,कभी इसको अपने काम और जीवन पर हावी नहीं होने दिया है । लोकेश जी जिस
सेवा भाव से सामाजिक कार्यों के प्रति अपना दायित्व निभा रहे हैं, इससे शहर
वासियों को प्रेरणा लेना चाहिये।
लोकेश
जी अपने जन्मदिन पर देहदान संकल्प लेते हुए कहा कि,मैं अपना जीवन व्यर्थ
गँवाना नहीं चाहता,मेरा प्रयास यही रहता है कि, मैं अधिक से अधिक लोगों की
मदद कर सकता हूँ, मैं शरीर से दिव्यांग हूँ, पर सोच और दिमाग से बिल्कुल
नहीं। मैंने सपत्निक देहदान के संकल्प के साथ नैत्रदान-अंगदान का संकल्प भी
इसलिये किया जिससे,अगर हम दोनों में से किसी की भी मृत्यु ब्रेन डेड से
होती है,तो ऐसे में हमारे अंग किसी का जीवन बचाने के लिये तुरंत निकाल लिये
जाये, और यदि साधारण मृत्यु होती है तो,नैत्रदान लेकर,मृत देह मेडिकल
कॉलेज के भावी-चिकित्सकों को अध्ययन करने के लिये दे दी जाये।
संतोष
जी ने भी देहदान के प्रति अपने विचार रखते हुए कहा कि, हमारी बहुत इच्छा
रहती है कि,हम भी दुनिया के लिये कुछ ऐसा करके जाये,जिससे हम हमारे बच्चों
को और कम से कम शहर वासियों को कुछ अच्छा संदेश तो देकर जाये । मुझे ख़ुशी
है कि,मुझे मेरे पति के द्धारा यह संकल्प करने का मौका मिला।
आशा
नुवाल ने बताया कि,बूँदी में शाइन इंडिया के लगातार प्रयासों के बाद न
सिर्फ नैत्रदान के कार्यों में बढ़ोतरी हुई हैं, बल्कि अब लोगों में
अंगदान-देहदान के प्रति भी जागरूकता काफ़ी बढ़ी है। देहदान के प्रति लोगों
में बढ़ती जागरूकता को देखते हुए संस्था द्धारा मृत देह को कोटा मेडिकल
कॉलेज पहुँचाने के लिये एम्बुलेंस सुविधा निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। 6 माह
पहले प्रारंभ हुए देहदान संकल्प प्रकल्प में , बूँदी शहर से अभी तक 5
व्यक्तियों ने देहदान संकल्प लिया हुआ है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)