*केडियल कंपनी के खिलाफ* *कुन्हाड़ी थाने में मुकदमा दर्ज*
आज दिनांक12 अगस्त 2021केडीएलकंपनीकके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए केडीएल हटाओ और कोटा बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक श्री रामेश्वर सुवालका के नेतृत्व में पार्षद राजेश कुमार पाराशर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेश सिंह राठौड,तिलोक सिंह, अभिषेक सैनी, सुमित गुर्जर विजय बेनीवाल, सजा उद्दीन, सुरेंद्र मेघवाल ,सूरज दुगरिया आदि कार्यकर्ताओं ने मतदान अधिकारी कुन्हाड़ी थानाधिकारी श्री गंगा सहाय शर्मा से मांग करी की केडीएल कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए मांग की है जिसके दौरान श्री रामेश्वर सुवालका जी ने बताया कि 4 मडिया बस्ती बालिता में बिजली कनेक्शन काटनेके बहाने जितेंद्र केवट के मकान में जबरन घुसगये ! मकान में जितेंद्र केवट की पत्नी और उसके बच्चे कि अकेले थे !
मकान में अकेली महिला और उसके बच्चे एकदम दहशत में आ गए और केडीयल कंपनी के कर्मचारी ने मीटर से सर्विस लाइन काट कर के जाने लगे!
जितेंद्र की पत्नी ने आपत्ती करी क्या कर रहे हो, आप कौन हो तो ,उन्होंने कहा कि हम के ई डी एल कंपनी के आदमी है और महिला के साथ बदतमीजी करी और गाली गलौज की !
महिला ने जब इसकी भी आपत्ति करी तो महिला के धक्का-मुक्की करने लगे !
केडीएल कंपनी के खिलाफ महिला ने कुनारी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है और मांग करिए की तुरंत केडीएल कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करके उन चारों कर्मचारियों को गिरफ्तार करने की मांग की है !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)