जन्मदिन पर खास रिपोर्ट अमर उजाला समाचार पत्र के वरिष्ठ संपादक रघु आदित्य प्रखर लेखनी के धनी व सादगी के प्रतीक है के डी अब्बासी कोटा अगस्त। वरिष्ठ पत्रकार रघु आईएस थे के जन्मदिन पर उनको
बधाई
और मुबारकबाद रघु आदित्य के जन्मदिन पर आज उनके चाहने वाले उनके मित्र उनके परिजन राजनेता सामाजिक कार्यकर्ता और सरकारी अफसर उन्हें जन्मदिन पर बधाई
दे रहे हैं। रघु आदित्य मिलनसार ईमानदार और निडर और दूसरों का सम्मान करने वाले पत्रकार हैं। रघु आदित्य किसी पहचान के मोहताज नहीं उन्हें कोटा शहर का वर्किंग जर्नलिस्ट्स ,सरकारी कर्मचारी, राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता सभी उनसे भली-भांति परिचित हैं। आज हम उन का छोटा सा परिचय कराने जा रहे हैं आपसे । प्रखर लेखनी के धनी व सादगी के प्रतीक भाई रघु आदित्य एक नाम नहीं एक आंदोलन है। कर्तव्यनिष्ठ, कर्मठ व संघर्षशील रघु जी की कलम का लोहा आईएएस व आईपीएस लॉबी भी मानती है। छोटी काशी बूंदी में जन्मे रघु जी का कार्यक्षेत्र राजस्थान के साथ साथ यूपी, हरियाणा व पंजाब भी रहा है। नवभारत टाईम्स जयपुर से अपनी पत्रकारिता यात्रा शुरू कर दैनिक जागरण नोएडा दैनिक भास्कर कोटा , अजमेर, जयपुर होती हुई वर्तमान में अमर उजाला चंडीगढ़ में वरिष्ठ समाचार संपादक के रूप में जारी है।
पाठक की बात करें तो भाई का रीडर कनेक्ट इतना मजबूत है कि जो उन से मिल लिया उस की खबर हर हाल में छपेगी। सुख दुख में हमेशा आपके साथ रहने वाले व्यक्तित्व के धनी है वे। सोशल मीडिया के इस युग में भी वे पत्र लिखकर भारतीय डाक की सेवा लेते है।
भाई रघु आदित्य की हिंदी इतनी मजबूत कि कहीं समाचार में बिंदी अर्ध विराम पूर्ण विराम तो क्या छूट जाए। धैर्य के धनी भाई रघु आदित्य को उनके सहयोगियों व मित्रों ने कभी गुस्सा होते नहीं देखा।उनके जन्मदिन के खुशी के मौके पर पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग वरिष्ठ पत्रकार और लेखक डॉक्टर पी के सिंघल, स्वतन्त्र पत्रकार के डी अब्बासी, भारत की महिमा के प्रधान संपादक डी एन गांधी, संपादक बृजराज सिंह सोलंकी, सहायक संपादक कादर खान, एवन न्यूज़ चैनल के ब्यरो चीफ प्रणय विजय, ओमेंद्र सक्सेना , दैनिक राष्ट्र के वाचन के सम्पादक और प्रेस क्लब अध्यक्ष गजेंद्र व्यास, दैनिक जांबाज पत्रिका के संपादक सलीमुर्रहमान खिलजी,वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल भारद्वाज, दैनिक कोटा ब्यरो समाचार पत्र के सम्पादक कय्यूम अली, वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट अख्तर खान अकेला, वरिष्ठ पत्रकार ओम कटारा, दैनिक कलम का अधिकार कोटा जयपुर संस्करण के सम्पादक के एल जैन,वरिष्ठ पत्रकार धीरज गुप्ता तेज, न्यूज़ 18 टीवी के ओम प्रकाश, दैनिक राष्ट्रदूत के स्थानीय संपादक श्याम रोहिड़ा, वरिष्ठ और स्वतंत्र पत्रकार सुनील माथुर, वरिष्ठ और स्वतंत्र पत्रकार सुबोध जैन,वरिष्ठ पत्रकार सुधींद्र गोड,रेलवे पी आर ओ बी एन गुप्ता, चम्बल की गोद के संपादक सुभाष देवड़ा, यंग एचीवर न्यूज़ के पत्रकार यतीश व्यास, दैनिक राजमार्ग के स्थानीय संपादक योगेश सेन,नफा नुकसान के स्थानीय संपादक नीलेश शर्मा, दैनिक समाचार जगत के ब्यरो चीफ चन्द्र प्रकाश चंदू, दैनिक इवनिग न्यूज़ के संपादक मनोहर पारीक , न्यूज़ टीवी 18 के ब्यरो चीफ शाकिर अली, दैनिक सांध्य ज्योति दर्पण के ब्यरो चीफ योगेंद्र योगी, एवन न्यूज़ चनेल के रामगंज मंडी के रिपोर्ट साबिर भाई,न्यूज़ न्यूज़ नेशन और आर भारत न्यूज़ चैनल के ब्यरो चीफ न्याज मोहम्मद, सहित सभी सेकड़ो कलमकार ने
बधाई
और मुबारकबाद दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)