आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 मई 2021

सुनो देश के नफरत बाज़ों , सुनों देश में अनावश्यक विवाद पैदा कर , अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि खराब करने की कोशिशों में जुटे ,, डी ऍन ऐ ,, टेस्ट धारकों , सुन लो ,, तुम कितनी भी कोशिशें कर लो , लेकिन मेरा भारत महान था , मेरा भारत , महान है , और मेरा भारत महान रहेगा

 सुनो देश के नफरत बाज़ों , सुनों देश में अनावश्यक विवाद पैदा कर , अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि खराब करने की कोशिशों में जुटे ,, डी ऍन ऐ ,, टेस्ट धारकों , सुन लो ,, तुम कितनी भी  कोशिशें कर लो , लेकिन मेरा भारत महान था , मेरा भारत , महान है , और मेरा भारत महान रहेगा , तुम्हारी सब कोशिशें , मेरे इस भारत के ओरिजनल राष्ट्रवादी लोगों के सामने असफल रहेंगी ,, , नफरत फेलाने वालों ,, हिन्दू , मुस्लिम दरार पैदा करने वालों , देखो , इंसानों का सिर्फ एक धर्म , मानव धर्म , और इसे साबित किया है , कोटा में कांग्रेस की  वार्ड पार्षद , सलीना शेरी के वार्ड के लोगों ने ,, सलीना शेरी ,, पत्रकार सलीम शेरी के बेटी है ,, कोटा सांसद ,, लोकसभा अध्यक्ष , ओम जी बिरला , के निवास , कार्यालय के निकट के किशोरपुरा वार्ड से निर्वाचित पार्षद है ,, इस क्षेत्र में ,,  पुरुषोत्तम शर्मा , और उनकी पत्नी श्रीमती ममता शर्मा , निवासित रहे है ,, अचानक ,, परिवार पर संकट आया और इस कोरोना माहमारी के वक़्त में ,, पुरुषोत्तम शर्मा ,, की अकाल मृत्यु हो गयी ,, कोरोना का खौफ , अड़ोस पड़ोस में सभी मज़हब के लोग , मृतक पुरुषोत्तम के घर में उनकी पत्नी ममता के  सिवा कोई और सदस्य नहीं , तो फिर कैसे हो , पुरुषोत्ताम का विधि वैधानिक , अंतिम संस्कार ,, लेकिन ,ईश्वर , अल्लाह सब एक समान ,, इंसानियत हर धर्म ,की  पहचान की कहावत चरितार्थ हुई , और ,इस  क्षेत्र की , पार्षद सलीना शेरी ने  उनके भाई साहिल शेरी को ,, निर्देश दिए ,, साहिल शेरी ,ने उसके होने साथियों में ,, शाहिद  अली , मोहम्मद फरीद , ज़हीर खान , ज़ाकिर ,,  , शाहरुख ,, सलीम अब्बासी , सलीम शेरी ,को साथ लिया ,पार्षद धीरेन्द्र चौधरी ने , नगर निगम से , लड़कियों का इंतिज़ाम करवाया , और , अर्थी को , इन सब ,  इंसानियत के अलम्बरदारों ने ,, कांधा दिया ,, शव किशोरपुरा मुक्तिधाम लाया गया , और वहां ,, परिवार का कोई भी पुरुष सदस्य नहीं होने के कारण , पत्नी श्रीमती , मंमता शर्मा , ने मुखाग्नि दी ,,, दोस्तों यह मेरे भारत महान की तस्वीर है ,, यह  इस देश की ओरिजनल राष्ट्रभक्तों की परवरिश है ,, किराए के नफरत फैलाने वाले लोगों के मुंह पर तमाचा है , वोटों के लिए , बांटने वालों के मुंह पर तमाचा है , यहां जब जब भी किसी मुस्लिम पर संकट आया है , तो हिंन्दू भाइयों के मददगार बनकर आगे आने का इतिहास है , तो   हिन्दुओं पर संकट आने पर , मुस्लिम भाइयों के मददगार बनकर आगे आने का इतिहास है ,, रोज़  हिन्दू , मुस्लिम , सिक्ख ,, ईसाई , सभी एक दूसरे से प्यार मोहब्बत से रहते है , तो फिर यह चंद वेतनभोगी , नफरतबाज़ ,  जो विश्व स्तर पर भारत  की नफरत की तस्वीर बनाने के लिए  ,सोशल मीडिया के ज़रिये  अपने बोलवचनों के ज़रिये , अपने किरदार के ज़रिये , ,नफरत फैलाने की कोशिशों में है , उन्हे प्यार से समझाओ , समझ जाए तो ठीक है  .. वर्ना भावनाये भड़का कर , अफवाहें फैलाकर , किसी  भी तरह से , यह अगर नफरत फैलाने की साज़िशे रचते है ,, ,छद्म राष्ट्रवाद , कुर्सीवाद , कुर्सी के लिए कुछ भी करेगा , जैसी घिनौनी सोच से बाहर नहीं  आते है ,  तो इन एक प्रतिशत ,नफरत बाज़ों का , देश के ओरिजनल 99 प्रतिशत लोगों द्वारा सामूहिक बायकाट करना ज़रूरी हो गया है , ताकि , मेरा भारत  महान ,,  महान  बना रहे , सारे जहाँ से अच्छा ,, मेरा हिंदुस्तान बना रहे , और हम बुलबुले इसके और यह हँसता , खेलता  , खिलखिलाता , मुस्कुराता , सुरक्षित , विकसित , खुशियों से भरा ,  गुलिस्तां बना रहे ,,, ,अख्तर खान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...