आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 मई 2021

, कोटा तलवंडी स्थित निजी अस्पताल , सुधा हॉस्पिटल में भर्ती शाहबुद्दीन फ़ारूक़ी , पत्रकार , लेखक , समाजसेवक को ,, प्राथमिकता के आधार पर रेमडिसीवर इंजक्शन दिलवाने ,, और इस कार्यवाही में लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्यवाही के क्रम में ,

 माननीय  अशोक जी गहलोत
मुख्यमंत्री महोदय  
राजस्थान सरकार , जयपुर राजस्थान
विषय , कोटा तलवंडी स्थित निजी अस्पताल  , सुधा हॉस्पिटल  में भर्ती शाहबुद्दीन फ़ारूक़ी , पत्रकार , लेखक , समाजसेवक को ,, प्राथमिकता के आधार पर रेमडिसीवर इंजक्शन दिलवाने ,, और इस कार्यवाही में लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्यवाही के क्रम में ,
मान्यवर ,
 कोटा के वरिष्ठ पत्रकार , क़लमकार , रहे , समाजसेवी , शाहबुद्दीन फ़ारूक़ी , एस फ़ारूक़ी ,,   इन दिनों कोरोना से पीड़ित है ,, पिछले दिनों उन्हें ,, कोटा यूनिवर्सिटी ,, में ऑक्सीजन की कमी के कारण भर्ती कराया , फिर उन्हें ऑक्सीजन लेवल लगातार कम होने ,, पल्स कम होने के कारण ,, मेडिकल कॉलेज कोटा या फिर जहाँ भी आई सी यू हो  वहां भर्ती कराने का सुझाव दिया ,, वर्तमान में उनकी पारिवारिक आर्थिक स्थिति सम्पन्न नहीं है ,,  आदरणीय शाहबुद्दीन फ़ारूक़ी 72 वर्ष के  है ,,  उनकी एस पी ओ 2 लेवल 63 प्रतिशत , पल्स 72 होने से ,, मेडिकल कॉलेज , या किसी भी सरकारी अस्पताल में व्यवस्था नहीं होने  पर उधार क़र्ज़ मदद से ,, सुधा हॉस्पिटल तलवंडी में ,जगह मिलने पर , 5 मई को भर्ती कराया , जहाँ चिकित्सकों , व्यवस्थापकों ने आवश्यक राशि अग्रिम जमाकर कर , रेमडेसीवर 100 मिलीग्राम के दो लेकर देने को कहा ,, मरीज़ के तीमारदार बच्चे ,, उक्त इंजक्शन ब्लेक से खरीदने की स्थिति में नहीं है , सभी व्यवस्थाओं में असफल होने के बाद ,, सरकारी व्यवस्था को खंगाला गया ,, पहले लोकसभा अध्यक्ष  ओम   जी बिरला , द्वारा दिए गये , हेल्प लाइन नंबर 0744 , 2505555 , मोबाइल नंबर , 9414077200 और दिल्ली के दिए गये नंबर पर उनके परिजनों ने लगातार सम्पर्क की कोशिश की लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया ,, मुझे जानकारी  मिली ,, मेने कोशिश  की लेकिन नाकाम रहा ,, कोटा जिला प्रशासन ने ,, सुधा हॉस्पिटल तलवंडी कोटा में , दो अधिकारियों को नियुक्त कर उनके नंबर  जारी किये है , लेकिन ,  कोटा जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त यह दोनों अधिकारीयों के मोबाइल नंबर ,, 9414238506 , 9950382495 पर मेने भी कई बार फोन किये , किसी ने फोन नहीं उठाया ,, मरीज़ शाहबुद्दीन फ़ारूक़ी के परिजनों ने भी कोशिश की लेकिन फोन किसी ने नहीं उठाया , मेने ,, कोटा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी , डॉक्टर तंवर ,, को उनके मोबाइल 9460081527 और दूसरे नंबर पर सम्पर्क  किया ,, मुख्य चिकित्सा अधिकारी , डॉक्टर तंवर ने इस मामले में , मरीज़ की स्थिति , बेड नंबर ,, ऑक्सीजन , पल्स लेवल रिक्वायरमेंट भिजवाने को कहा ,, और जल्दी ही समस्या के समाधन का आश्वासन दिया ,, डॉक्टर तंवर को सभी जानकारियां उनके वाट्सएप्प पर मेने और मरीज़ के परिजनों ने , उसी दिन 5 मई को भेज दी , ,आदरणीय , हाईकोर्ट के निर्देश पर , जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा भी , एक कंट्रोल रूम बनाकर , 8306002131  नंबर दिया है ,, जहां भी मेने ,, मदद की गुहार लगाई ,, जिला विधिक न्यायिक  प्राधिकरण कोटा ने इस मामले रेस्पोंस दिया , बार बार सम्पर्क साधा ,, उन्होंने सारी जानकारी प्राप्त कर , इंजक्शन  डिमांड के लिए आवश्यक जगह ,, मेल से सुचना भी दी , लगातार इंजक्शन मिले या नहीं इसका फॉलोअप भी किया , ,, डॉक्टर तंवर , मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस मामले में दुबारा इंजक्शन है या नहीं , कब मिलेंगे कोई  रेस्पोंस नहीं दिया ,,
आदरणीय मरीज़  वयोवृद्ध , पत्रकार , लेखक , समाजसेवी रहा है  , वर्तमान हालातों में उनकी साँसें अटकी है ,उनके पुत्र , दामाद सभी परेशान है , प्रताड़ित है , उनके मोबाइल नंबर 9829329757 से वोह भी लगातार ,  अस्पताल प्रबंधकों , मालिक डॉक्टर आर के अग्रवाल से सम्पर्क में है ,, मरीज़ आई सी यू में है ,, लेकिन 5 मई से आज 7 मई अभी तक , उन्हें दो  इंजक्शन नहीं मिल पाए है ,, आदरणीय ऐसे में लापरवाह , जो जिला प्रशासन द्वारा अधिकारी नियुक्त किये गये है , उन्हें सतर्क , सजग और ईमानदारी से काम करने के लिए पाबंद करना ज़रूरी है , जबकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी इंजक्शन ज़रूरी होने पर इन्तिज़ाम  क्यों नहीं कर पाए ,, इसकी भी जांच हो , जबकि , सुधा हॉस्पिटल में , अगर इस दौरान ,, उक्त इंजक्शन अगर उपलब्ध हुए है , तो यह भी जांच करवाई जाए ,के  शहाबुद्दीन फ़ारूक़ी को आवश्यकता होने पर भी उनके अलावा , प्राथमिकता तोड़ कर कहीं किसी दूसरे को तो इंजक्शन उपलब्ध नहीं कराये गए , और अगर ऐसा हुआ है , तो अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही भी ज़रूरी है , , जबकि उक्त परिस्थितयों को देखते हुए , शहाबुद्दीन फ़ारूक़ी ,  को कोटा सुधा हॉस्पिटल , आई सी यू में भर्ती रहने से ,, उनके इलाज में प्राथमिकता को देखते हुए , रेमडिसीवर इंजक्शन  भिजवाने के आदेश प्रदान कर उनके जीवन को बचाने  के निर्देश दिए जाए ,  

भवदीय
एडवोकेट अख्तर खान अकेला
सदस्य  प्रदेश कांग्रेस कमेटी
2 थ 15 विज्ञाननगर कोटा 5 राजस्थान
मोबाइल 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...