आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 मई 2021

भारत सरकार ,, भाजपा का का एक हिस्सा बनकर ,, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ,, की ट्विटर पर जो मेन्युप्लेटेड पोस्ट की थी , उसके मेन्युप्लेटेड टेग को हटाने के लिए , अगर ट्विटर स जंग लड़ रही है तो यह ठीक नहीं , है

 भारत सरकार ,,  भाजपा का का एक हिस्सा बनकर ,, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ,, की ट्विटर पर  जो मेन्युप्लेटेड पोस्ट की थी , उसके मेन्युप्लेटेड टेग को हटाने के लिए , अगर ट्विटर स जंग लड़ रही है तो यह ठीक नहीं , है ,, भारत सरकार , निश्चित तोर पर ,भारत के विधि नियमों को लागू करने के लिए स्वतंत्र है , भारत का हर नागरिक , इस मामले में भारत सरकार का समर्थक है ,, लेकिन इसके लिए ,,  क्या सच है , क्या गलत है , वोह भी साबित करना होगा ,  अभी जो ट्विटर पर मेन्युप्लेटेड पोस्ट को लेकर विवाद हुआ है , इस मामले में भारत सरकार खुद , अपने स्तर पर ,, निष्पक्ष किसी न्यायधीश और निष्पक्ष राज्य की  एफ एस एल जांच  से ,   पता करवा ले , की संबित पात्रा जी द्वारा जो लेटर पोस्ट किया गया है , उससे छेड़छाड़ नहीं हुई , कोई कूटरचना नहीं हुई , फिर अगर टिवटर इस सबूत के बाद भी , मेन्युप्लेटेड पोस्ट का टेग नहीं हटाता है , तो भारत सरकार को ट्विटर के मालिक , सहित सभी कर्मचारियों को इस झूंठा मेन्युपलेशन मामले में ,गिरफ्तार करने के अधिकार है , लेकिन , अगर यह लेटर जिसे मन्युप्लेटेड कहा गया है ,, संन्दिग्ध है ,,उसकी जांच नहीं हो  पा रही है , तो फिर सच्चाई तो देश  भी देखना चाहता है , फिर यह भारतीय संविधान की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता , और दूसरे की आज़ादी के संतुलन को लेकर भी , व्यवस्था है ,, इसलिए , भारत सरकार सख्ती बरते , ,कांग्रेस हो  ,भाजपा हो ,  उनसे अलग थलग होकर , देश को चलाने में  निष्पक्षता दिखाए , जो भी  ,मेन्युप्लेटेड है , या फिर पत्र के माध्यम से गड़बड़ियां फैलाना चाहता है , उसे डिडक्ट करे , तलाश करे , ट्विटर ने जो मेन्युप्लेटेड संबित पात्रा के पत्र को लिखा है ,  उसकी तथ्यों  की जांच , निष्पक्ष रूप से भारत सरकार भी करे ,, और अगर फिर ट्विटर उस टेग को नहीं हटाता है ,तो  फिर देश भी ट्विटर का बहिष्कार करेगा ,, लेकिन पार्टी अलग होती है  ,, सियासत अलग होती है , और देश को  संचालित करने की निष्पक्षता अलग होती है ,, सरकार किसी भी पार्टी या पार्टी के कार्यकर्ता के लिए ,,  पक्षकार नहीं बन सकती , ऐसा तो हमने , दूसरी , तीसरी क्लास में ही , संविधान में पढ़ लिया था ,,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...