रेलकर्मी एक साल की नौकरी के बाद भी ले सकेंगे जैसी बैंक से ऋण
कोटा। न्यूज़. रेल कर्मचारी अब एक साल की नौकरी के बाद भी जेसी बैंक से ऋण ले सकेंगे।इसके अलावा 3 साल की नौकरी पूरी होने या 2 वर्ष तक लगातार बैंक का सदस्य होने पर रेल कर्मचारी अब ऋण लेने वाले की गवाही (सिक्योरिटी) दे सकते हैं। साथ ही गवाही देने वाला कर्मचारी और अपने मूल वेतन की 55 गुना राशि के बराबर अधिकतम 6 सदस्यों को सिक्योरिटी दे सकता है। उल्लेखनीय है कि पहले 2 साल की सेवा वाला कर्मचारी ऋण ले सकता था। साथ ही 5 साल की नौकरी वाला कर्मचारी गवाही दे सकता था। इसके अलावा पहले कर्मचारी अपने मूल वेतन के 50 गुना राशि के बराबर अधिकतम 6 कर्मचारियों को ऋण दे सकता था।
बैंक के डायरेक्टर महेंद्र सिंह खींची ने बताया कि प्रतिनियुक्ति पर अनुमंडल में पदस्थ कर्मचारी भी अब जैसी बैंक से लोन ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि गवाही देने वाले कर्मचारी कोटा मंडल के हीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)