Sbi बैंक के नाम से फर्जी कॉल करके पैसे निकालने का नया तरीका
जरूर पढ़ें।
मैं अरविंद कुमार गोचर निवासी झालावाड़ हाल कानि. थाना मंडावर । मेरे पिता स्व. छोटेलाल हेड कानी की पेंशन की राशि मेरे माताजी के खाते में रखी थी ।
आप सबको कहना चाहूंगा कल दिनांक 16 मार्च शाम 4:00 बजे मेरे फोन पर sbi bank शाखा के नाम से फर्जी कॉल आया और कहने लगा कि आपके एकाउंट से किसी ने ऑनलाइन फ्रॉड कर 5 - 5 लाख दो बार ट्रांजेक्शन कर लिए अब 2 लाख बचे हैं तो मैने खाता ब्लॉक कर दिया । मैं काफी घबरा गया तथा तुरन्त ATM में जाकर स्टेटमेंट देखा तो मेरे माता जी के खाते से दो बार 5 -5 लाख ट्रांजेक्शन हो चुके थे । Yono SBI से भी स्टेटमेंट देखा तो उसमें भी 10 लाख जा चुके थे । उसने मुझे बोला ब्लॉक खाते को चालू करने के लिए खाते को वेरीफाई करना है इसीलिए जो वेरीफाई कोड भेज रहे है वो हमें दीजिये मेने उसको कहा कि में बैंक आकर मिलता हु जबकि उनको ये भी पता है कि 2 दिन बैंक की हड़ताल है फिर कहने लगा कि आपका एकाउंट होल्ड कर दिया जाएगा मेने कहा कर दो फिर उसने कॉल काट दिया थोड़ी देर बाद मैंने नेटबैंकिंग से देखा कि मेरा बैलेंस 12 लाख में से उसने 10 लाख विड्रॉल कर दिए तो एक बार में भी आश्चर्य में पड़ गया कि बिना कोई otp या code दिए कैसे निकाल दिए
फिर मैंने मेरे मित्र जो बैंक में कर्मचारी हैं लेकिन हड़ताल की वजह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)