राजस्थान में , अपराधियों की नाक में नकेल डालने ,, भ्रष्ट अफसरों की धरपकड़ मामले में ,, अशोक गहलोत सरकार की रोज़ रोज़ की सक्रियता ,धरपकड़ , भाजपा के नेताओं , खासकर , पूर्व गृहमंत्री ,प्रतिपक्ष नेता , गुलाब चंद कटारिया , साहिब को रास नहीं आ रही है , वोह खुद गृह मंत्री रहने के नाते , सभी प्रक्रियायों से व्यवहारिक है ,,, फिर भी टेलीफोन टेप मामले में सरकार पर भाजपा अकारण आरोप लगाकर , आनावश्यक सवाल पूंछ कर , अप्रत्यक्ष रूप से , वोह ऐसे अधिकारी जो विधिक प्रक्रिया अपना कर जन हित में भ्रष्ट लोगों को पकड़ने , अपराधियों की नाक में लगाम कसने , भगोड़ों की धर पकड़ प्रर्किया हतोत्साहित करना चाहती है ,, राजस्थान पुरे देश में लगातार , रोज़ रोज़ ,, भ्रष्ट अधिकारीयों , भगोड़े अधिकारीयों को तत्काल पड्कने में नम्वर वन पर है , क्योंकि यहाँ , पुलिस अधिकारीयों को , प्रशासनिक अधिकारियो को ,, अशोक गहलोत सरकार ने , भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ,अपराधियों के खिलाफ ,जनहित में , निष्पक्ष , त्वरित कार्यवाही करने के कठोर निर्देश दे रखे है , सरकार का ऐसे मामलों में हस्तक्षेप नहीं है , उलटे ऐसे अधिकारी जो , जनहित में कार्य कर रहे है उनकी पीठ भी , गहलोत सरकार थप थपा रही है ,, राजस्थान में कलेक्टर , आई पी एस , एस पी ऐ डी एम , उप अधीक्षक , , पुलिस निरीक्षक ,, पुलिसकर्मियों सहित ,पटवारी ,बी डी ओ ,,, ग्रामसेवक , अधिकारी , सरपंच ,, जिला प्रमुख ,सहित हर वर्ग , हर क्षेत्र में ,, भ्रष्टाचार विरोधी मुहीम के तहत , बढे बढे ज़िम्मेदारों को , पकड़ा गया है ,, प्रतिपक्ष नेता गुलाब कटारिया जानते है ,के यह सब , विधिक प्रक्रिया के साथ ,, संबंधित लोगों की टेलीफोनिक निगरानी , मोबाईल कनेक्शन निगरानी के बगैर ना मुमकिन है , बस ,,, टेलीफोन टेप , को बार बार सियासत से जोड़ने के मामले में ,, योजनाबद्ध तरीके से , हो हल्ला कर ,, पुलिस की भ्रष्टाचारियों की धरपकड़ ,, की निष्पक्ष कार्यवाही पर हमला ही कहा ,जाएगा , भ्रष्टाचार के खिलाफ , अधिकारीयों की विधिक कार्यवाही का मनोबल तोड़ने वाला ही कहा जाएगा ,, जबकि खुद मुख्यमंत्री , अशोक गहलोत ,, विधि मंत्री शांति कुमार धारीवाल , साफ़ बयान दे चुके है ,आपराधिक मामलों में ,स्वीकृत विधिक तरीके से , ऐसी कार्यवाहियां होती है , ;लेकिन किसी को परेशान करने , उसकी जासूसी करने के लिए , यहां कांग्रेस सरकार की परम्परा नहीं है , ,, फिर अगर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह दूध के धुले है ,, तो उन्हें खुद टेंडर करके , उनकी कथित आवाज़ को झूंठ साबित करने के लिए , वॉइस सेम्पल देकर , एफ एस एल से जांच कराकर , खुद को निर्दोष साबित करने में ऐतराज़ नहीं होना चाहिए , और फिर उन्हें हक़ है के वोह ऐसे इल्ज़ामखोरों को विधिक प्रक्रिया के तहत , अपमानित करने के मामले में जेल की सींखचों के पहुंचवाये ,, लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करना ,, उन्हें तो , सिर्फ लगातार भ्रष्ट अधिकारीयों , कर्मचारियों के सरकारी शिकंजे को देखकर ,, अधिकारीयों की पीठ थप थपाने की जगह , उनका मनोबल तोडना है ,, लेकिन यह अशोक गहलोत की संवेदनशीलता , निष्पक्षता , निर्भीकता है , जो भ्र्ष्ट अधिकारीयों , जन प्रतिनिधियों के मामले में उनकी ज़ीरो टॉलरेंस ऐसे लोगों को सबक़ सिखाने के लिए ,, अधिकारीयों को हिम्मत देती है ,, हौसला देती है , , फिर ऐसे अधिकारी , एस पी हों , कलेक्टर हों , किसी भी दर्जे के हों , किसी के भी वरद हस्त हों , इस कांग्रेस सरकार को कोई फ़र्क़ नहीं पढ़ता ,,, हाँ लेकिन भाजपा की बोखलाहट ,, विधानसभा में तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर , सवाल जवाब करना , हंगामा करना ,, चोर की दाढ़ी में तिनका कहें , या अधिकारीयों का हौसला तोड़ने की कोशिश ,, कहें ,,, खेर जो भी हो , लेकिन अकेले में ,गुलाब चंद कटारियां नेता प्रतिपक्ष , इस गंदी सियासत , गंदे सवालों पर खुद से सवाल ज़रूर पूंछते होंगे , क्योंकि यक़ीनन ,, वोह ऐसे शख्स है , जिनमे भी सियासत से ऊपर उठकर , निष्पक्ष , ईमानदारों तरीके से , आम जनता के हित में , क़ानून के पक्ष में , सोचने , समझने की ईमानदाराना वैचारिक सोच है ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
17 मार्च 2021
राजस्थान में , अपराधियों की नाक में नकेल डालने ,, भ्रष्ट अफसरों की धरपकड़ मामले में ,, अशोक गहलोत सरकार की रोज़ रोज़ की सक्रियता ,धरपकड़ , भाजपा के नेताओं , खासकर , पूर्व गृहमंत्री ,प्रतिपक्ष नेता , गुलाब चंद कटारिया , साहिब को रास नहीं आ रही है , वोह खुद गृह मंत्री रहने के नाते , सभी प्रक्रियायों से व्यवहारिक है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)