Sbi बैंक के नाम से फर्जी कॉल करके पैसे निकालने का नया तरीका
जरूर पढ़ें।
मैं अरविंद कुमार गोचर निवासी झालावाड़ हाल कानि. थाना मंडावर । मेरे पिता स्व. छोटेलाल हेड कानी की पेंशन की राशि मेरे माताजी के खाते में रखी थी ।
आप सबको कहना चाहूंगा कल दिनांक 16 मार्च शाम 4:00 बजे मेरे फोन पर sbi bank शाखा के नाम से फर्जी कॉल आया और कहने लगा कि आपके एकाउंट से किसी ने ऑनलाइन फ्रॉड कर 5 - 5 लाख दो बार ट्रांजेक्शन कर लिए अब 2 लाख बचे हैं तो मैने खाता ब्लॉक कर दिया । मैं काफी घबरा गया तथा तुरन्त ATM में जाकर स्टेटमेंट देखा तो मेरे माता जी के खाते से दो बार 5 -5 लाख ट्रांजेक्शन हो चुके थे । Yono SBI से भी स्टेटमेंट देखा तो उसमें भी 10 लाख जा चुके थे । उसने मुझे बोला ब्लॉक खाते को चालू करने के लिए खाते को वेरीफाई करना है इसीलिए जो वेरीफाई कोड भेज रहे है वो हमें दीजिये मेने उसको कहा कि में बैंक आकर मिलता हु जबकि उनको ये भी पता है कि 2 दिन बैंक की हड़ताल है फिर कहने लगा कि आपका एकाउंट होल्ड कर दिया जाएगा मेने कहा कर दो फिर उसने कॉल काट दिया थोड़ी देर बाद मैंने नेटबैंकिंग से देखा कि मेरा बैलेंस 12 लाख में से उसने 10 लाख विड्रॉल कर दिए तो एक बार में भी आश्चर्य में पड़ गया कि बिना कोई otp या code दिए कैसे निकाल दिए
फिर मैंने मेरे मित्र जो बैंक में कर्मचारी हैं लेकिन हड़ताल की वजह से घर पर ही था के फोन किया और तुरन्त मिला तो उसने yono sbi से मेरी माता जी का खाता चैक किया तो खाते से 10 लाख का विड्रॉल हो चुका था लेकिन मेरे मित्र ने बताया कि ये पैसा कही नहीं गया बस उसने अलग FD बनाकर उसमें ट्रांजेक्शन कर दिया । अब वह व्यक्ति आपको पैसा रिफंड करने या खाते को अनब्लॉक करने के बहाने वेरिफाई कॉड OTP मांगता अगर आप OTP दे देते तो ये सारा पैसा वो व्यक्ति निकाल लेता…
इस प्रकार अपने खाते से अगर पैसे चले भी जाये तो भी किसी भी प्रकार से otp या वेरीफाई कोड नही देने है ।
ये उनका नया तरीका है ।
आपको अपने एकाउंट से पैसे विड्रॉल देखकर कभी भी किसी को भी otp नही देना है।
बैंक में जाकर ही सारी बात का पता करना है
सतर्क रहें ,,,,,,,,सुरक्षित रहें।
धन्यवाद।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)