आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 मार्च 2021

राजस्थान के पत्रकारों के हक़ संघर्ष , प्रशिक्षण ,,सहित सभी कल्याणकारी व्यवस्थाओं के लिए , जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान ,, कोटा सहित राजस्थान भर में , प्रशिक्षण कार्यक्रम सहित , अधिवेशन के माध्यमों से पत्रकारों की समस्याएं उठाने में अव्वलीन रही है

 राजस्थान के पत्रकारों के हक़ संघर्ष , प्रशिक्षण ,,सहित सभी कल्याणकारी व्यवस्थाओं के लिए , जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान ,, कोटा सहित राजस्थान भर में , प्रशिक्षण कार्यक्रम सहित , अधिवेशन के माध्यमों से पत्रकारों की समस्याएं उठाने  में अव्वलीन रही है ,  इसी क्रम में ,, कोटा में भी शीघ्र ही ,, प्रदेश व्यापी पत्रकारों के प्रशिक्षण , हक़ संघर्ष मामले में , अधिवेशन की तैयारियां शुरू हो गयी है ,, , जार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष  हरि वल्ल्भ मेघवाल के नेतृत्व में , जार राजस्थान के हर ज़िले कस्बे में , पत्रकारों के दुःख दर्द , खुशियों में साथ है ,, हरि वल्ल्भ मेघवाल , नियमित राजस्थान के हर ज़िले का दौरा कर ,, जिला इकाइयों में जान फंक रहे है , वरिष्ठ पत्रकार , रिछपाल पारीक ,, धीरज गुप्ता तेज , नीरज गुप्ता सहित , सभी वरिष्ठ लोग ,, पूर्व सुचना आयुक्त ,, वरिष्ठ पत्रकार आत्मदीप के मार्गदर्शन में एक जुट है , लगातार , पत्रकारों के उत्थान के लिए संघर्षरत है ,, हाल ही में कोटा जिला इकाई में ,, नियुक्त दिनेश मामा , के नेतृत्व में , कोटा  इकाई की मेराथन बैठकें आयोजित हुई ,, पूर्व प्रेस क्लब के महासचिव , जार इकाई के कोटा अध्यक्ष भाई हरि मोहन शर्मा , लगातार मोटिवेशन कर रहे है ,, ,पिछले दिनों , कोटा जार जिला इकाई का गठन , हरि मोहन शर्मा पूर्व अध्यक्ष के सहयोग से हुआ ,, दिनेश मामा का हरि मोहन शर्मा ने स्वागत किया , और पत्रकारो के हक़ संघर्ष के लिए हर तरह के योगदान का भरोसा दिलाया ,, कोटा के वरिष्ठ पत्रकार सुबोध जैन के  साथ पुलिस प्रताड़ना मामले को जार ने गंभीरता से लिया है , हाल ही में , पुलिस प्रशासन के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया , विभिन्न मंचो पर इस  प्रताड़ना को लेकर लिखित शिकायतें की , बैठकें आयोजित हुईं ,,, इधर दिनेश मामा ने ,, कोटा जार इकाई की मेज़बानी में शीघ्र ही ,, प्रदेश व्यापी पत्रकारों के अधिवेशन के लिए बैठक आयोजित कर , आयोजन समिति भी बनाई है ,आयोजन समिति की ज़िम्मेदारी , यंग एचीवर के , भाई अनिल तिवारी को देते हुए उन्हें सर्वसम्मति से देते हुए उन्हें नियुक्त किया गया है , अनिल तिवारी पत्रकारों के अधिवेशन की सफलता के लिए , दिल जान से जुट गए है , सभी जानते है , अनिल तिवारी पत्रकारिता के संघर्षशील हस्ताक्षर के साथ , सभी समाजसेवी संस्थाओं में सक्रिय है , वोह जिस काम को हाथ में लेते है , उसके सफल आयोजन के लिए हर तरफ उनकी वाह वाही रही है ,,, पत्रकारों के प्रदेश स्तरीय अधिवेशन के लिए , अनिल तिवारी ने अपने टीम के साथियों के साथ मिलकर ,, प्रदेश अध्यक्ष हरि वल्ल्भ मेघवाल ,,  रिछपाल पारीक , दिनेश मामा सहित सभी वरिष्ठ लोगों से सम्पर्क कर , अधिवेशन की सफलता के लिए , अपने सफलतम प्रयास तेज़ कर दिए है , दिनेश मामा ने इस संबंध में पत्रकार साथियों की टीम को एक जुट किया है , जबकि पूर्व जार अध्यक्ष हरि मोहन शर्मा ने सभी साथियों को उनके पुराने , संघर्ष , पुराने अनुभवों के साथ संबंल दिया है ,, रिछपाल पारीक , सारथि बन कर , इस अभियान में साथी बने है ,, धीरज गुप्ता तेज , नीरज गुप्ता ,, सत्यनारायण श्रीवास्तव , के डी अब्बासी , योगेश सेन ,, योगेश सिंघल , पवन पारीक ,, मनोहर पारीक , सहित सभी कार्यकारिणी से जुड़े लोग , वरिष्ठ पत्रकारों के साथ मिलकर ,, अधिवेशन को सफल बनाने में लगे हैं ,, जार वरिष्ठ पत्रकार , सुबोध जैन के साथ , पुलिस प्रताड़ना की घटना से आहत है , और जार का संकल्प है के , पत्रकारों के साथ किसी भी तरह की ज़्यादती , अन्याय कभी बर्दाश्त नहीं होगा ,, ,दिनेश मामा ने इसकी कढ़ी निंदा की है ,और कोई कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है ,, दिनेश मामा  ने कोटा के सभी पत्रकारों को , होली के रंग में , रंग बिरंगी यादों के साथ , एकजुट होकर , प्यार , मोहब्बत खुलूस के कार्यक्रम के लिए , 2 अप्रेल को अपराह्न तीन बजे , छावनी स्थित रोटरी बिनानी सभागार में ,, कोरोना गाइड लाइन , सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए , एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया है , जिसमे सभी पत्रकार साथियों से , कोरोना गाइड लाइन की पालना के साथ , मौजूद रहने का आह्वान किया है ,,,,,  अख्तर खान अकेला 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...