आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 फ़रवरी 2021

नफरत के माहौल में ,, मोहब्बत ,, भाईचारा ,सद्भावना का पैगाम ,, मुश्किल ज़रूर है , लेकिन नामुमकिन तो नहीं ,

  नफरत के माहौल में ,,  मोहब्बत ,, भाईचारा ,सद्भावना का पैगाम ,, मुश्किल ज़रूर है , लेकिन नामुमकिन तो नहीं ,, इसलिए हमे मोहब्बत , भाईचारे के पैगाम के साथ , हिंदुस्तान के इस परचम को ,,, खुशहाली के साथ चौतरफा फैलाना है ,,, राजस्थान मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमेन ,, ,मदरसा अताये रसूल के संचालक ,, मौलाना फ़ज़ल ऐ हक़ ने , देश भर की तरक़्क़ी ,, खुशहाली के लिए दुआ करते हुए कहा , के हमारा मज़हब ,, एक दूसरे से प्यार करना ,, मोहब्बत करना ,एक दूसरे की मदद करना सिखाता है ,  पड़ोस का कोई शख्स भूखा ना सोये , पड़ोस के किसी भी शख्स को ,हमारी बदअख्लाकी से , कोई तकलीफ न हो ,, यही हमारे मज़हब की सीख है , और इसी रास्ते पर चल कर हमे , सभी लोगों का दिल जीतना है ,, मौलाना फ़ज़ल ऐ हक़ ,, मदरसा अताये रसूल में , आयोजित ,, क़ौमी एकता समारोह में बोल रहे थे ,,   मदरसे में इस मौके पर , राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य ,राजस्थान पथ परिवहन निगम के पूर्व निदेशक राजस्थान मुस्लिम माइनोरिटी एजुकेशन सोसाइटी,, के प्रदेश अध्यक्ष असगर अली नक़वी   ने कहा , के हम , हमारा महज़ब हमे तोडना नहीं जोड़ना  सिखाता है ,,, हमे बुनियादी तोर पर , घर घर शिक्षा की अलख जगाना होगी , दीनी तालीम के साथ ,दुनियावी तालीम ,, को रोज़गार से जोड़ना होगा ,, अताए रसूल मदरसे के , फाउंडर सदस्य मुंबई से आये भाई शब्बीर अंसारी ने , कहा के ,मदरसा तालीम ,, लोगों को मोहब्बत सिखाती है , उन्होंने कहा के मौलाना फजले हक़ का  तालीमी कारवां आज राजस्थान में ही नहीं , देश भर के बढ़े शहरों में , शिक्षा की अलख जगा रहा है ,,उन्होंने ,मौलाना फ़ज़ल ऐ हक़ के मदरसा बोर्ड कार्यकाल में ,, पैराटीचर्स की सहूलियतें बढ़ाने , नए मदरसों के आधुनिकरण प्रक्रिया सहित ,, मदरसों के अधिकतम पंजीयन की तारीफ करते हुए कहा ,, के मौलाना फ़ज़्ले  हक़ हक़ का जज़्बा  लोगों में सिर्फ प्यार ,, मोहब्बत का ही पैगाम देता है ,, इस अवसर पर ,, राजस्थान मुस्लिम माइनोरिटी एजुकेशन सोसाइटी कोटा संभाग के अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य ,  ऐडवोकेट अख्तर खान अकेला ने कोटा में गंगा जमना तहज़ीब  के ज़रिये देश के विकास में भागीदार बनने के लिए ,,  मदरसा शिक्षा को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने पर ज़ोर दिया , इस मौके पर , जयपुर के समाजसेवक , लियाक़त साहब ,, मुफ़्ती कोनेन साहिब    ,  मदरसे के सदर हाजी अज़ीज़   साहब  ,,  मौलाना रौनक अली साहब  ,,  वक़्फ़ कमेटी के पूर्व कोटा संभाग को ऑर्डिनेटर तबरेज़ पठाना ,,  फैज़ान  हक़ ,,आबिद खान ,सहित ,,कई मोअज़्ज़िज़  लोग  शामिल थे , इस मौके पर , मौलाना फ़ज़ल ऐ हक़ ने , सभी की   गुल पोशी ,,  साफा बंदी कर ,, खेर मक़दम की रस्म अदा की ,, देश में खुशहाली ,तरक़्क़ी ,  भाईचारे सद्भावना के माहौल बनाने के लिए दुआयें की ,, मदरसे के बच्चों ने , खूबसूरत पुरकशिश आवाज़ में ,, नातशरीफ पेश की ,,,   अख्तर खान अकेला कोटा  राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...