आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 फ़रवरी 2021

कोटा अभिभाषक परिषद के वार्षिक चुनाव की घोषणा हो गयी है ,

 

कोटा अभिभाषक परिषद के वार्षिक चुनाव की घोषणा हो गयी है , ,चुनाव आगामी 25 मार्च 2021 को सम्पन्न होंगे जबकि दूसरे दिन वोटों की मतगणना होगी ,, निष्पक्ष चुनाव के लिए ,, भगवती बल्लभ शर्मा को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है ,,,, अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष बृजराज सिंह चौहान , महासचिव रामबाबू मालव ने कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय के बाद ,उक्त घोषणां की ,,, भगवती वल्लभ शर्मा मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त हुए है , भगवती शर्मा जल्द ही अपनी चुनाव सहयोगियों की टीम की घोषणा करेंगे , वैसे ,, शांतिपूर्ण , निष्पक्ष चुनाव के लिए , भगवती बल्लभ शर्मा के साथ , चुनाव प्रक्रिया में , अनुभवी मोहम्मद सलीम खान की जोड़ी हर चुनाव में कामयाब रही है ,, ,, सलीम मोहम्मद खान पूर्व में भी अभिभाषक परिषद कोटा की चुनाव प्रक्रिया के सफल सारथि रहे हैं ,, सलीम खान , अधिकतम संस्थाओं में चुनाव करवाने के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त होकर , निष्पक्ष चुनाव करवाने में कामयाब अनुभव रखते है ,,, चुनाव में किसी भी प्रकार की शिकायत की सुनवाई के लिए ,, अभिभाषक परिषद के विधि नियमों के तहत , तीन सदस्यी ट्रिब्यूनल का भी गठन किया गया है ,,, ट्रिब्यूनल में , रविंद्र विजय ,,कृपा शंकर शर्मा ,, रोहित सिंह राजावत को , सदस्य बनाया गया है , कोटा अभिभाषक परिषद में क़रीब 1800 वेध मतदाता हैं ,, चुनाव के संशोधित नियमों के तहत , पहली बार इस सत्र में , वोटिंग की तारीख 25 मार्च के दूसरे दिन ,, 26 मार्च को वोटों की गिनती होगी ,, अप्रेल माह में नयी कार्यकारिणी का कार्यभार ग्रहण होगा ,, नव नियुक्त निर्वाचन अधिकारी भगवती बलल्भ शर्मा ,, बृहस्पतिवार को , अपनी चुनावी टीम की घोषणा कर , चुनाव कार्यक्रम घोषित करेंगे ,,,, कोटा अभिभाषक परिषद के इस चुनाव में ,, वकीलों के बक़ाया प्लाट , मीटिंग हॉल की मरम्मत ,,, पुस्तकालय में सुधार , नए वकील साथियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम , वकीलों की कल्याण योजनाये , खेलकूद ,आमोद प्रमोद ,, वाहन पार्किंग व्यवस्था ,, वाहन पार्किंग आमदनी ,, नए अदालत परिसर की व्यवस्थाएं ,, अदालतों के कामकाज , हायकोर्ट बेंच सहित कई ज्वलंत मुद्दे प्रमुख रहेंगे , अभिभाषक परिषद के इस सत्र के चुनाव में ,, मनोज गौतम ,, अजय नंदवाना ,, घनश्याम नागर , रमेश कुशवाह ने अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी की ताल ठोकते हुए , घर घर दस्तक देना शुरू कर दी है ,, देखते है , वर्ष 2021 में अभिभाषक परिषद कोटा , का नेतृत्व किसके हाथों में होता है और कार्यकाल केसा होता है एक ब्रेक के बाद ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
3 C
omments

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...