आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 फ़रवरी 2021

सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि

सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि ●
जाने-माने संपादक, पत्रकार और लेखक पुरुषोत्तम पंचोली जी 19 वे अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन (भूटान - 19 से 27 जून 2021) में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होगें ।
अंहिंस परिवार की ओर से आत्मीय स्वागत !
• बेमन से एम.कॉम किया फिर मनमुताबिक हिन्दी में प्रथम श्रेणी में एम.ए.
• गाँधी दर्शन में एम.ए.
• पेशे से पत्रकार - रुचि से लेखक
• पन्द्रह बरस की उम्र में, दसवीं कक्षा में पढ़ते हुए सम्पादक बनने का सौभाग्य - अपनी शाला की वार्षिक पत्रिका का सम्पादन किया।
• जर्मनी के बर्लिन विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की विद्या में प्रशिक्षित
• "नवभारतटाइम्स" और "जनसत्ता" में तीन दशकों तक रिपोर्टिंग
• पत्रकारिता के एक प्रकल्प हेतु दक्षिण अफ्रीका में केपटाउन व जॉहन्सबर्ग की यात्रा
• कुछ समय तक "आउटलुक" पत्रिका के लिए संबद्ध
• हैदराबाद मेंं देश के पहले बहुभाषी पोर्टल मे फ़ीचर सम्पादक
• साहित्य की शोध-पत्रिका "चिदम्बरा" का लम्बे समय तक सम्पादन
• पाक्षिक समाचार पत्र "शब्द युद्ध " का एक दशक तक सम्पादन
• कोटा खुला विश्वविद्यालय मे कुछ समय पत्रकारिता के प्रशिक्षक के तौर पर अध्यापन
• पत्रकारिता की दो पुस्तकें प्रकाशनाधीन
• हाड़ौती की प्रमुख साहित्यिक संस्था - "भारतेंदु समिति के प्रधानमंत्री पद का निर्वहन
• कॉलेज के दिनों में छात्रसंघ के निर्वाचित अध्यक्ष
• आकाशवाणी से अनेक रचनाओं का प्रसारण।
• महत्वपूर्ण पत्र-पत्रिकाओं में सृजन-प्रकाशन।
• "मोर्निंग वॉक" उपन्यास राजस्थान साहित्य अकादमी से प्रकाशित - बहुप्रशंसित
• हाल ही में "करोगे याद तो..." संस्मरण संग्रह प्रकाशित
सम्पर्क- A-96 श्रीनाथपुरम , कोटा (राजस्थान )
मोबाईल- 7728042662
♧♧♧

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...