आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 जनवरी 2021

पूर्व केंद्रीय मंत्री ,,, कांग्रेस के राष्ट्रिय महासचिव तारिक अनवर को , उनकी सालगिराह पर आज ,, देश भर के सभी वरिष्ठ नेताओं ,, समाजसेवियों ,बिहार ,, महाराष्ट्र ,, राजस्थान सहित उनके प्रभार क्षेत्र राज्य के सभी लोगो द्वारा बधाइयां दी जा रही है

पूर्व केंद्रीय मंत्री ,,, कांग्रेस के राष्ट्रिय महासचिव तारिक अनवर को , उनकी सालगिराह पर आज ,, देश भर के सभी वरिष्ठ नेताओं ,, समाजसेवियों ,बिहार ,, महाराष्ट्र ,, राजस्थान सहित उनके प्रभार क्षेत्र राज्य के सभी लोगो द्वारा बधाइयां दी जा रही है ,,, अल्लाह तारिक अनवर साहिब को , तरक़्क़ी ,, खुशहाली , कामयाबी , सह्तयाबी , उम्रदराज़ी , ऊँचे ओहदों की ताजपोशी के साथ ,, बेशुमार खुशियां अता फरमाए ,,, तरीक अनवर नफरत की राजनीती को मोहब्बत में बदलने की कोशिशों में जुटे है , और क़ौमी एकता को लेकर , राष्ट्रिय स्तर पर कई कार्यक्रम भी यह करवा चुके है ,जबकि , राष्ट्रीय स्तर पर क़ौमी एकता संगठन के ,, तारिक अनवर ,, राष्ट्रिय अध्यक्ष भी है , इसके कई राज्यों में लगातार कार्य जारी है ,,,, तारिक अनवर किसी पहचान के मोहताज नहीं ,, यह कांग्रेस के वरिष्ठ राष्ट्रिय नेतृत्व है , पांच बार लोकसभा सदस्य , एक बार केंद्रीय मंत्री ,, दो बार राज्य सभा सदस्य का इन्हे ख़ास राजनितिक अनुभव है ,,,,, तरिक अनवर एक भारतीय राजनेता एवं सोलहवीं लोकसभा मेंं वे बिहार राज्य की कटिहार लोकसभा सीट से सांसद रहे हैं,, वे वर्तमान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य हैं तथा , राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव , हैं। वे पूर्व में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्यसभा के सदस्य भी थे। वह कृषि और खाद्य प्रसंस्करण केंद्रीय मंत्री थे। वह कटिहार निर्वाचन क्षेत्र से कई बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं। ,
तारिक अनवर का जन्म 16 जनवरी 1951 को बिहार के पटना में हुआ था। उनके पिता का नाम शाह मुश्ताक अहमद था और मां बिल्किस जहां थीं। उनकी शादी हेना अनवरं से हुई और उनकी चार बेटियां और एक बेटा है।
,तारिक अनवर ने अपने राजनीतिक करियर को बहुत कम ही आयु में शुरू कर दिया था। वह 1976 से 1981 तक बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस (आई) के अध्यक्ष थे। वह 1982 से 1985 तक भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे। वह 1988 से 1989 तक बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे है ,, तारिक अनवर ,, जल्दी ही ,, राजस्थान की सियासत में भी बदलते हुए हालातों में ,, कांग्रेस के पक्ष में स्टार प्रचारक की भूमिका निभा सकते है ,,, तारिक अनवर को उनके जन्म दिन पर दिली मुबारकबाद ,,,, कोटा से तारिक अनवर को ,आज हज़रत जंगली शाह दरगाह के ,, गद्दी नशीन ,, अज़ीज़ जावा , प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य , एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,, अब्दुल रशीद क़ादरी ,, तबरेज़ पठान ,, शानवाज खान ,, आबिद हुसैन अब्बासी एडवोकेट ,,, सहित कई कार्यकर्ताओं ने , उन्हें दिली मुबारकबाद पेश करते हुए,, उनकी कामयाबी , खुशहाली , की लम्बी दुआए कीं ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...