आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 जनवरी 2021

थोड़े से योगदान से किसी अनजान की बच रही है जान, यही है जीवनदान : एडवोकेट महेंद्र जैन

 

थोड़े से योगदान से किसी अनजान की बच रही है जान, यही है जीवनदान : एडवोकेट महेंद्र जैन
टीम जीवनदाता से अब भी बनी हुई है लोगो की आस, शनिवार को भी दो मरीजो को दिलवाया प्लाज़्मा
आँकड़ा पहुँचा 466 पर
शहर में अब लगातार जन जीवन सामान्य होता जा रहा है। फिर भी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कोरोना से जंग लड़ रहे रोगी अभी भी संघर्षरत है और लगातार प्लाज़्मा की माँग बनी हुई है। शनिवार को शहर में कोरोना वैक्सीन लगाने का श्रीगणेश भी हो गया, किन्तु रोगी के तीमारदार इस माहौल में भी प्लाज़्मा की व्यवस्था के लिये निरंतर प्रयासरत है।
शनिवार की भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती दो मरीजों को बी पॉजिटिव प्लाज़्मा की आवश्यकता थी औऱ परिजन लगातार परेशान घूम रहे थे। लायंस क्लब के जोन चेयरमैन व टीम जीवनदाता के संयोजक भुवनेश गुप्ता बताते है कि दो केस के लिये लगातार फ़ोन आ रहे थे। गुप्ता ने बताया कि अटरू निवासी टीकम चंद अग्रवाल (52) व रंगतालाब निवासी रामनिवास (53) मेडिकल अस्पताल में भर्ती है और दोनो को प्लाज़्मा की आवश्यकता थी। ऐसे में दोनो की आवश्यकता हेतु जब संदेश सोशल मीडिया पर वायरल किया तो जवाहर नगर निवासी एडवोकेट महेंद्र राय जैन (50) ने पढ़कर तुरंत पत्नी ज्योति जैन से चर्चा की और उनके साथ आकर जैन ने प्लाज़्मा डोनेट क़िया। एडवोकेट जैन के पूरे परिवार के सदस्य पॉजिटिव आये थे। उनकी पत्नी ने भी प्लाज़्मा दान करने की इच्छा जताई किन्तु उनका तकनीकी कारणों से संभव नही था , तब उन्होंने पुत्री हर्षिका जैन द्वारा प्लाज़्मा का दान करने के लिए कहा। पुत्री जयपुर से बीए एलएलबी कोर्स कर रही है और 18 जनवरी को कोटा आकर प्लाज़्मा डोनेट करेगी। दूसरी बार प्लाज़्मा डोनेट करते हुवे जैन का कहना है कि शरीर नश्वर है, अगर समाज से जितना लिया है उसका कोई अंश भी दान कर दिया जाये तो जीवन की सार्थकता बनेंगी। इस कार्य मे नीतिन जैन व मनीष माहेश्वरी का भरपूर सहयोग रहा।
टीकाकरण के साथ भी कार्यशील रहेगीं टीम
भुवनेश गुप्ता ने कहा कि रोज आ रही प्लाज़्मा की माँग के कारण टीम पूरी शिद्दत से लगी हुई है। आने वाले समय मे जब तक सब कुछ सामान्य नही हो जाता तब तक टीम सदस्य पीछे नही हटेंगें। उन्होंने कहा कि अगले एक माह की तैयारियां अंतिम चरणों मे है और प्लाज़्मा डोनेशन से जुड़ी सारी डोनर औपचारिकता को पूरा किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...