एक धन ,, एक ,धन का राज ,, धनराज ,,, वफादारी ,, ज़िम्मेदारी की बेमिसाल तसवीर ,, जी हाँ दोस्तों ,, धनराज , जो कोटा के जिला प्रमुख , ,सांसद कार्यकाल से , केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल के निजी सहायक , के रूप में कार्यरत रहे है ,,,, वोह धनराज ,, सेवानिवृत्ति के बाद भी शांति कुमार धारीवाल के वफादार सहायक पारिवारिक सदस्यों में सर्वाधिक प्रमुख हैं ,,, धनराज को नगर परिषद कोटा में नौकरी के साथ ही शांति धारीवाल साहब ने ,, सांसद कार्यकाल से ही ,, अपने कार्यालय में रखा , फिर शांति कुमार धारीवाल , लगातार केबिनेट मंत्री रहे ,, अलग अलग विभागों के ज़िम्मेदार रहे , लेकिन धनराज ,, शान्तिकुमार धारीवाल के पारिवारिक सहयोगी सहायक के रूप में निजी कार्यों के साथ , कोटा के कार्यकर्ता , कोटा के लोगों के कामकाज ,, संवाद के लिए हिस्सेदार बने रहे ,, धनराज यूँ तो यारों के यार हैं ,, मेरे भी निजी मित्र हैं ,, लेकिन जहाँ बात वफादारी , ज़िम्मेदारी ,, कार्यकुशलता , की हो , तो फिर धनराज ,, हमेशा शान्तिकुमार धारीवाल के निर्देशों की शत प्रतिशत पालना मामले में खरे साबित हुए है ,, केबिनेट मंत्री कार्यकाल में जब शांति कुमार धारीवाल , अपने विकास कार्यों ,, संसदीय , विधि , न्याय ,,कार्यों में अत्यंत व्यस्त होते है ,ऐसे वक़्त में धनराज कोटा से जुड़े सभी ज़िम्मेदारों की ,, ज़रूरतें ,,उनकी प्रार्थनाये , रजिस्टर दर्ज कर ,, शान्तिकुमार धारीवाल तक पहुंचाते रहे है , और शान्तिकुमार धारीवाल भी अपने कार्यकर्ताओं की मुलाक़ात के बगैर भी उनके प्रार्थना पत्रों , ज़रूरतों को , जितना भी सम्भव रहता है ,तुरंत निस्तारित कर ,, ऐसे लोगों को सूचित या तो स्वयं करते है ,या फिर ,, अपने वफादर सहयोगी साथियों से इसकी सुचना उन तक पहुंचवाते रहे है ,, , धनराज कोटा के कार्यालय में भी शांति कुमार धारीवाल की व्यवस्थाएं संभालते रहे है , जबकि जयपुर में भी उनके निवास पर ,, स्थानीय लोगों से जुडी व्यवस्थाएं ,, शांति कुमार धारीवाल के निर्देशों पर ,, देखते हैं ,,, धनराज यूँ तो , नगर परिषद से , नगर निगम होने के बाद ,, एक लम्बी उम्र की नौकरी के साथ ,सरकारी नौकरी से तो , सेवानिवृत हो गए है ,, लेकिन ,, एक नौकरी , जो वफ़ादारी ,, जो ज़िम्मेदारी , जो कर्तव्यनिष्ठा ,, जो सेवादारी ,, धारीवाल परिवार के इशारों को समझकर , उनकी पूर्ति क्रियान्विति की है ,, वोह ज़िम्मेदारी धनराज आज भी , उसी शिद्द्त , उसी वफादारी के साथ निभा रहे है ,, शांति कुमार धारीवाल , उनके परिवार के सदस्यों का भी , धनराज पर पूरा भरोसा ,, पूरा विश्वास है ,, सिर्फ नज़र घुमाने ,, इशारों के साथ ही ,, शान्ति कुमार धारीवाल की इच्छा के अनुसार उनके निर्देशों की पालना ,, धनराज के लिए एक लम्बे अनुभव का इनाम हैं ,, हंसमुख ,मृदुल स्वभावी , व्यवहार कुशल , अपने कार्यों को ईमानदारी से अंजाम देकर , वफ़ादारी की बेमिसाल मिसाल पेश करने वाले धनराज ,, को में क्या अल्फ़ाज़ दूँ , में क्या पहचान दूँ ,, लेकिन धनराज ,,चाहे धन के राजा ना हों ,, लेकिन जो धन ,, ईश्वर , अल्लाह की मेहरबानी से एक शख्स की ज़रूरत हैं , जिसमे , वफादारी , ज़िम्मेदारी , इंसानियत ,,लोगों की हमदर्दी , खुशमिजाज़ी , अपने नियोक्ता के प्रति हर तरह से हर हाल में , वफादारी का जो धन है , वोह वाक़ई ,, अल्लाह ईश्वर ने ,, धनराज में कूट कूट कर भर दिया है , और इसीलिए , धन राज , सच में ,, वफ़ादारी ,, ईमानदारी ,, ज़िम्मेदारी ,, कर्तव्यनिष्ठा ,,, मिलनसारी , के धनी होने से ,, सच में धनराज हो गये है , और धनराज का यह खज़ाना , शानतिकुमार धारीवाल के नेतृत्व , नियंत्रण , उनके आदेश , निर्देशों के अधीनस्थ , पूरी तरह से आरक्षित , सुरक्षित है ,,, ऐसी बेमिसाल वफादार कर्त्यवनिष्ठा को सेल्यूट ,, सलाम ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)