कोटा । यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने गुरुवार को शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने केशवपुरा फ्लाईओवर के कार्य को देखकर गहरी नाराजगी जाहिर की और ठेकेदार को मौके पर ही जमकर लताड़ लगाई। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि यदि 15 फरवरी तक कार्य पूरा नहीं हुआ तो जुर्माने को तैयार रहे। उन्होंने कहा कि 16 फरवरी से ठेकेदार पर जुर्माना लगाया जाएगा। मंत्री धारीवाल ने कहा कि ढाई साल हो गए, ये ब्रिज नहीं बन सका। कई बार समयावधि भी बढ़ा दी गई लेकिन ठेकेदार धीमी गति से कार्य कर रहा है। इसके साथ ही उन्होने शहर में चल रहे विकास कार्यों को देखा। उन्होंने देव नारायण योजना, चम्बल रिवर फ्रंट, अंटाघर, केशवपुरा फ्लाईओवर सहित कई जगह निरीक्षण किया। इस दौरान कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल, यूआईटी के विशेषाधिकारी आरडी मीणा, न्यास सचिव राजेश जोशी विभागों के अधिकारी, कई पार्षद व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)