अपर
जिला न्यायाधीश क्रम 5 , कोटा के न्यायधीश दीपक पाराशर ने महावीर नगर
थानाक्षेत्र में वर्ष 2018 में कोचिंग छात्र हत्याकांड मामले में , राहुल
भाटी को दोषी करार देते हुए , उम्र केद की सज़ा सुनाई है , अपर लोक अभियोजक
क्रम 5 एडवोकेट अख़्तर खान अकेला ने बताया कि दिनांक 18 अगस्त 2018 महावीर
नगर थानाक्षेत्र स्थित होस्टल में रहने वाले कोचिंग छात्र , हर्ष कुमार,
अतुल , आदित्य , क्रिकेट खेल रहे थे , शाम 6 बजे लगभग , एक लड़का खेलने की
ज़िद करने लगा और धमकाया के मुझे नहीं जानते में राहुल भाटी हूं , अचानक
राहुल भाटी ने जेब से चाक़ू निकाल कर , चिराया उत्तर प्रदेश निवासी 17
वर्षीय अतुल की छाती पर बगल की तरफ चाक़ू मार दिया , अतुल को मेडिकल कॉलेज
ले गए जहां उसकी मृत्यु हो गयी , महावीर नगर पुलिस कोटा ने एफ आई आर
425/2018 अंतर्गत धारा 302 आई पी सी में दर्ज कर , हत्या में उपयुक्त चाक़ू
भी राहुल भाटी से बरामद किया , न्यायालय ने इस आपराधिक मामले को गम्भीरता
से लेते हुए , राहुल भाटी को 302 आई पी सी में आजीवन कारावास की सज़ा के साथ
बीस हज़ार रुपये जुर्माना , अदम अदायगी एक वर्ष , आर्म्स एक्ट 4/25 में एक
वर्ष का कारावास , तीन हज़ार रुपये जुर्माना अदम अदायगी तीन माह की सज़ा से
दण्डित किया है , सरकार की ओर से पैरवी एडवोकेट अख़्तर खान अकेला ने की ,
न्यायालय ने इस मामले में , 15 गवाह परीक्षित किये , उक्त प्रकरण में ,
न्यायालय ने विशेष टिप्पणी अंकित कर , विधिक न्यायिक प्राधिकरण से मृतक के
परिजनों को उचित क्षतिपूर्ति दिलवाने की भी अनुशंसा करते हुए निर्णय की
प्रति भिजवाने के निर्देश दिए हैं ,, अख़्तर
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
21 जनवरी 2021
राहुल भाटी को दोषी करार देते हुए , उम्र केद की सज़ा सुनाई है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)