तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के सरपस्त कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद ने आज
,,स्कूलों में इक्कीस जून से दस जुलाई तक प्रवेशोत्सव के वक़्त ,,बच्चों
का ज़्यादा से ज़्यादा दाखिला करवाने और उन्हें उर्दू विषय पढ़ने के लिए
प्रेरित कर उनका विषय उर्दू भरवाने का आह्वान किया ,,,,कोटा शहर क़ाज़ी आज
तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान की काबीना सहित कोटा संभाग और दूरदराज़ इलाके के
उर्दू शिक्षक ,,शिक्षिका को सम्बोधित कर रहे थे ,,,रुंधे हुए गले ,,आँखों
में आंसुओं के साथ कोटा शहर क़ाज़ी अनवर अहमद ने अपने उद्बोधन में कहा के
उर्दू हिन्दुस्तान की जुबांन है ,,तहज़ीब की जुबांन है लेकिन इसे आज के
हालातो में बचाने की ज़िम्मेदारी आपके और हमारे हाथो में आ गयी है
,,उन्होंने कहा में बूढ़ा हो गया हूँ ,,मेरे साथ के कई लोग अल्लाह को प्यारे
हो गए है ,,कई लोग चल फिर नहीं पा रहे है ,,मेरी इस बूढी आवाज़ की लाज रख
लो और अपने अपने स्कूलों में ,,इलाकों में उर्दू को बचा लो ,,इस्लाम फैली
बुराइयों से दूर होकर पढ़ाई ,,लिखाई के क्षेत्र में एक नए आयाम स्थापित करो
,,इस मौके पर सभी लोगो की उपस्थिति में उर्दू में प्रवेश लेने और इसके लिए
जद्दो जहद करने के आह्वान की अपील के फ़ोल्डर का भी विमोचन किया गया
,,,तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के कन्वीनर एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने कहा के
वर्तमान हालातो में उर्दू को बचाने की हमारी शामलाती ज़िम्मेदारी है जिसे
हमे मिलकर निभाना है ,,अख्तर खान अकेला ने कहा के आपके बाज़ू ,,और हिम्मत जब
तक तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के साथ है तब तक हमारी ज़ुबान की तरफ कोई आँख
उठाकर भी देख सके ऐसी किसी की हिम्मत नहीं ,,,तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के
ज़ाकिर हुसैन ने सभी लोगो को तहरीक ऐ उर्दू के बारे में परिचित कराया ,,फिर
नामांकन के वक़्त उर्दू विषय में बच्चों के दाखिले के तरीकों की जानकारी दी
,,,कार्यक्रम में उर्दू शिक्षक संघ के मुदस्सर अली ने कहा के उर्दू को खत्म
करने की एक सोची समझी सियासी साज़िश चल रही है ,,इससे हमे सावधान रहना होगा
और एक जुट होकर जिम्मेदारान तरीके से काम करना होगा ,,मुदस्सर ने तहरीक ऐ
उर्दू राजस्थान के प्रदेश स्तरीय पुनर्गठन का भी सुझाव दिया ,,,,,कार्यक्रम
में कोषाध्यक्ष अमीन खान ने आमद खर्च का ब्योरा पेश कर ,,मुहीम को मज़बुत
करने और आगे संचालित करने के लिए मदद का भी आह्वान किया ,,,कार्यक्रम की
शुरुआत के पहले नायब क़ाज़ी जुबेर अहमद ने तिलावत ऐ क़ुरान से कार्यकम की
शुरुआत की ,,संचालन तहरीक के प्रवक्ता प्रचार सचीव मुज़फ्फर राईन ने किया
जबकि उर्दू शिक्षक संघ के फईम अहमद ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए
,,,कार्यक्रम में अल्फ्लाह के रफीक बैलियम ,,उर्दू एकेडमी के पूर्व सदस्य
शकूर अनवर ,,वक़्फ़ कमेटी के सदर अज़ीज़ अंसारी ,,वार्ड पार्षद मोहम्मद हुसैन
,,अब्बासी वेलफेयर सोसाइटी के महासचीव सलीम अब्बासी ,,पन्दरह सूत्रीय
कार्यक्रम के पूर्व सदस्य आबिद बुनकर सहित कई समाजसेवी ,,जनप्रतीनिधि
,उर्दू के हमदर्द और शिक्षक ,,शिक्षकीकाए मौजूद थे ,,,,,,,,,,,,अखतर खान
अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)