आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 जून 2016

गली गली क्रिकेट प्रतियोगिता

समाजसेवक ,,पार्षद मोहम्मद हुसैन मिसकॉल टीम द्वारा ,,कोटा जे के पैविलियन स्टेडियम पर आयोजित गली गली क्रिकेट प्रतियोगिता में आज मेडिकल प्रवेश की कोटा में कोचिंग ले रहे छात्र निशांत यादव की आँखों में उस वक़्त आंसू आ गए जब उसे ,,गली गली क्रिकेट प्रतियोगिता में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए मेन ऑफ़ द सीरीज़ के लिए चुना जाकर ,,इनाम में एक मोटर साइकल दी गई ,,क्रिकेट प्रतियोगिता में सबसे जूनियर नाबालिगों की इस कैथूनीपोल टीम का मुक़ाबला भवानी मंडी क्षेत्र के धुरंधर खिलाड़ियों से था ,,लेकिन आज कैथूनीपोल की टीम दूसरे नंबर पर रही फिर भी इस टीम के खिलाड़ी निशांत यादव द्वारा लगातार चौके ,,,छक्के लगाकर दर्शकों को चौंका दिया और इस गली गली क्रिकेट मैच में ,,मेन ऑफ़ सीरीज़ के रूप मेंच चयनित होकर एक हीरो होंडा इनाम में ले ली ,,निशांत यादव ने बताया के वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से कोटा मेडिकल की कोचिंग कर रहा है ,,उसके पिता का देहावसान हो गया है ,,उसके बढ़े पापा जो लबटेक्निशियन से रिटायर होकर उसे पढ़ा रहे है ,,,यह मोटर साइकल में उन्हें गिफ्ट में दूंगा ,,उसकी कहानी सुनाते वक़्त उसकी आँख में आंसू थे ,,चेहरे पर ख़ुशी के भाव थे ,,,,आज फाइनल मुक़ाबले के बाद ,,कांग्रेस अल्पसंख्य्क विभाग के कोटा संभाग अध्यक्ष एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,महासचिव तबरेज़ पठान ,,महिला संभाग अध्यक्ष पूर्व पार्षद शारलेट शामू ,,,,आयोजक मोहम्मद हुसैन मिस कॉल और इस मोटर साइकल इनाम के प्रायोजक ,,भाजपा अल्पसंख्य्क मोर्चे के पदाधिकारी असलम भाई चिंटू ने निशांत को चाबी सौंप कर उसकी होसला अफ़ज़ाई की ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...